रामपुरा(जालौन) । मामला रामपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम मजीठ का है जहाँ प्रार्थिनी रेखा त्रिपाठी पत्नी पवन त्रिपाठी ( हाल -निवासी रूरा) ने थाना रामपुरा प्रभारी निरीक्षक को तहरीर देते हुए बताया कि ज़ब प्रार्थिनी रेखा त्रिपाठी 13/11/2025 को समय लगभग 11 बजे मौजा मजीठ में अपना खेत को बोने गयी थी, जिसकी प्रार्थिनी के पास रजिस्ट्री बसीहत है। और र्प्रािर्थनी रेखा त्रिपाठी मौजा मजीठ, गाटा
संख्या 984 पर 14 बर्ष सें कब्जा किये है, ज़ब प्रार्थिनी खेत को बोने गई तब प्रार्थिनी के सगे भाई के पुरे परिवार ,रिषब पाठक पुत्र प्रमोद पाठक व गौरब पुत्र प्रमोद व महेश पुत्र प्रभुदयाल व प्रमोद पुत्र प्रभुदयाल व गीता पत्नी महेश व ज्योति पुत्री प्रमोद इन लोगों ने खेत पर गाली गलोज करते हुये, धारदार हथियरों व लाठी सें प्रार्थिनी के साथ मारपीट की। जिससे प्रार्थिनी रेखा त्रिपाठी के सर पर गंभीर चोटे आई है। प्रार्थिनी ने थाना रामपुरा में तहरीर देकर आवश्यक कार्यबाही की मांग की है।
फोटो परिचय-प्रार्थना पत्र देने जाती महिला
फोटो परिचय-प्रार्थना पत्र देने जाती महिला
Post a Comment