किसानो की समस्याओं को लेकर एसडीएम को ज्ञापन दिया किसानों ने


जालौन। बुंदेलखंड मुक्ति मोर्चा के तत्वाधान में किसानो की समस्याओं को लेकर संगठन के पदाधिकारियों व किसानों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को दिया है। जिसमें अतिवृष्टि से नष्ट हुई किसानों की फसलों का मुआवजा दिलाने की मांग की गई है। 

    बुंदेलखंड मुक्ति मोर्चा के जिलाध्यक्ष प्रदुम्न दीक्षित के साथ किसान रामआसरे कुशवाहा, शौकीन राइन, अजमेरी राइन, दीपक दीक्षित, कमलाकांत दीक्षित, लखन भदौरिया, मोहम्मद अकरम, मृत्युंजय द्विवेदी, कपिल तिवारी, मोहम्मद अलीम, मोहम्मद आशिक, अलतमस, वसीम हक, अरुण कुमार कुशवाहा आदि ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन एसडीएम विनय मौर्य को देकर बताया कि पिछले दिनों हुई अति वृष्टि के चलते किसानों की धान की फसल एवं रवि की फसल मटर, मसूर, लाही, चना आदि नष्ट हो गई है। किसान के पहले से ही विभिन्न समस्यों को लेकर परेशान है। अचानक आई इस दैवीय आपदा से किसान परेशान हो गए हैं। उनके जीवन यापन के लिए उन्हें सहायता की आवश्यकता है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि किसानों की नष्ट हुई फसल का शीघ्र सर्वे कराकर उन्हें उचित मुआवजा दिलाया जाए। किसान क्रेडिट कार्ड की वसूली पर रोक लगाई जाए और किसानों का कर्ज माफ किया जाए। धान की जो फसल शेष बची हुई है उसकी उचित कीमत निर्धारित की जाए। साथ ही व्यापारियों द्वारा किसान की धान की फसल पर अनावश्यक रूप से बट्टा ना लगाया जाए। फसल को सही कीमत पर खरीदा जाए।
फोटो परिचय-एसडीएम को ज्ञापन सौंपते संगठन के सदस्य

Post a Comment

Previous Post Next Post