शिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी: जिलाधिकारी


कालपी(जालौन)। पुलिस अधीक्षक डा. दुर्गेश कुमार की मौजूदगी में जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में कालपी में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस मौके पर फरियादियों के द्वारा 33 शिकायते प्रस्तुत की गई। मौके पर 07  मामले निपटाए गए।
   स्थानीय तहसील के सभाकक्ष में सुबह 10 बजे से शुरू हुए समाधान दिवस मे सबसे ज्यादा राजस्व संबंधी मामले प्रस्तुत किए गए।

 रफीक निवासी मोहल्ला राम चबूतरा निवासी रफीक ने शिकायत की है कि राष्ट्रीय राजमार्ग 27 बिस्तरीकरण चौड़ीकरण परियोजना में मौजा आलमपुर वितरण में धांधली की शिकायत की। किरतपुर के ग्रामीणों ने गांव में नमामि गंगे परियोजना के तहत पाइप लाइन बिछाने तथा सड़क का निर्माण कराने की मांग की। वीरेंद्र प्रताप चौधरी ने काशीराम कॉलोनी में जलभराव की समस्या उठाते हुए समाधान करने पर जोर दिया।
    डीएम ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी शिकायतों का मौके पर जाकर के गुणवत्ता पूर्वक समाधान कराए जाए। इसमें किसी भी प्रकार की हीला हवाली नहीं होनी चाहिए। पुलिस अधीक्षक डा. दुर्गेश कुमार ने शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखना के लिए मताहतों को निर्देश दिया।समाधान दिवस में मुख्य विकास अधिकारी एसपी सिंह मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर देवेंद्र भदौरिया, ,जिला विद्यालय निरीक्षक राजकुमार पंडित, उद्योग विभाग के उपायुक्त कुमारेन्द्र ,विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता महेंद्र नाथ  भारती, उपजिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह ,क्षेत्राधिकारी अवधेश कुमार सिंह,तहसीलदार अभिनव कुमार तिवारी, नायब तहसीलदार चंद्र मोहन शुक्ला, मुकेश कुमार , नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी अवनीश कुमार शुक्ला, जिला पूर्ति अधिकारी,पूर्ति निरीक्षक सुशील कुमार, खंड शिक्षाधिकारी  रंगनाथ चौधरी, खंड विकास अधिकारी कदौरा प्रतिभा शल्प, खंड विकास अधिकारी महेवा एसके मिश्रा,विद्युत उपखंड अधिकारी धर्मेंद्र सिंह पटेल,जल संस्थान के अधिशासी अभियंता सोम प्रकाश,अवर अभियंता बासित अली,मंडी समिति कालपी व कदौरा मंडी समिति के सचिव,,कालपी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अजय ब्रह्म तिवारी, आटा के थानाध्यक्ष अजय कुमार सिंह,कदौरा एस ओ प्रभखत सिंह ,चुरखी एस ओ शिवशंकर सिंह, रेंजर संजय कुमार सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
फोटो परिचय-संपूर्ण समाधान दिवस में समस्याएं सुनते डीएम एसपी 

Post a Comment

Previous Post Next Post