हेलमेट लगाना है जरूरी, मत समझो इसको मजबूरी: नेहा निरंजन


उरई(जालौन)। भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन एवं जिला पुलिस जालौन के संयुक्त तत्वावधान में बाल दिवस के अवसर पर 14 नवम्बर 2025 को महाराणा प्रताप इंटर कालेज, छौलापुर रोड, जालौन स्थान जालौन में एक भव्य यातायात जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों में सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि टीएसआई उपेन्द्र कुमार, जिला विधिक सचिव नेहा निरंजन, तथा अवनीश चन्द्र द्विवेदी बब्बुल महाराज रहे। कार्यक्रम का आयोजन जिला प्रभारी एड संजीव कुमार दीक्षित की अध्यक्षता में सम्पन्न किया गया।

 इस दौरान कार्यक्रम में भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन के जिला पदाधिकारीगण जिला महासचिव सलिल तिवारी, जिला उपाध्यक्ष राजनारायण मिश्रा, जिला मीडिया प्रभारी हरीओम प्रजापति, एड. दीपक गुप्ता, एड. अमृता सक्सेना, सहित अन्य सदस्य भी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। संगोष्ठी में विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा से संबंधित आवश्यक जानकारियाँ प्रदान की गईं। यातायात प्रभारी टीएसआई उपेन्द्र कुमार ने बच्चों को संबोधित करते हुए यातायात नियमों का पालन करने की महत्ता पर बल दिया। उन्होंने बताया कि सड़क पर चलने वाले प्रत्येक व्यक्ति की सुरक्षा उन्हीं के हाथ में होती है, इसलिए यातायात नियमों के प्रति सजगता अत्यंत आवश्यक है। इसके बाद जिला विधिक सचिव नेहा निरंजन ने ‘हेलमेट है जरूरी, मत समझो इसको मजबूरी’ संदेश के साथ छात्रों को जागरूक किया। उन्होंने समझाया कि हेलमेट न केवल कानून का पालन है बल्कि अपनी जान की रक्षा का सबसे सरल और महत्वपूर्ण साधन है। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए जिला प्रभारी एड. संजीव कुमार दीक्षित एवं अवनीश चन्द्र द्विवेदी बब्बुल महाराज ने बच्चों को बाल दिवस की शुभकामनाएं दीं और सड़क के किनारे चलने के नियमों सहित कई महत्वपूर्ण सुरक्षा उपायों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम बच्चों में जागरूकता लाकर उनके सुरक्षित भविष्य की नींव रखते हैं। इस अवसर पर यातायात ट्रैफिक कर्मी रघुवंश प्रताप सिंह, यशवंत सिंह राजपूत समेत विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
फोटो परिचय-छात्र-छात्राओं को जागरूक करते अधिकारी 

Post a Comment

Previous Post Next Post