कोंच(जालौन)। दिल्ली धमाके के बाद पुलिस सुरक्षा में कोई भी कोटा ही नहीं रखना चाहती और हर तरह से सुरक्षा व्यवस्था में तैयारी करके फील्ड पर रात दिन एक किए हुए हैं। जिससे कोई भी घटना घटित होने से बचा जा सके इसी सुरक्षा व्यवस्था के चलते दिन शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक डा. दुर्गेश कुमार पुलिस क्षेत्र अधिकारी परमेश्वर प्रसाद तथा
प्रभारी निरीक्षक अजीत सिंह भारी पुलिस बल के साथ नगर में निकल पड़े और उन्होंने सागर तालाब स्थित आस्थाना कलंदरिया दरगाह पुरानी तहसील स्थित मस्जिद सहित तमाम मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में पैदल गस्त करते हुए सुरक्षा व्यबस्था का जायजा लेते हुए पुलिस कर्मियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए और एसपी ने मस्जिदों के आसपास अतिरिक्त फोर्स तैनात करते हुए उन्हें निर्देशित करते हुए कहा कि आप लोग सतर्क रहें और भीड़भाड़ पर नियन्त्रण रखें जिससे किसी भी अनहोनी से बचा जा सके और जुमे की नमाज सकुशल सम्पन्न हो सके वहीं पुलिस का कहना है कि जिले में शान्ति व्यबस्था बनाये रखना हमारी सर्वाेच्च प्राथमिकता है और ऐसे संवेदन शील समय में हमें सतर्क रहते हुए शांति व्यबस्था कायम रखनी होगी।
फोटो परिचय- पैदल गस्त करते एसपी
फोटो परिचय- पैदल गस्त करते एसपी
Post a Comment