ईंट पत्थर से मारकर किया घायल पुलिस ने लिखा मुकद्दमा


कोंच(जालौन)। कोतवाली के मोहल्ला प्रताप नगर निवासी नासिर खां पुत्र लाल खां ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया की घटना दिनांक 5 नवंबर 2025 समय करीब रात्रि 12रू30 बजे की है जब मैं भुजरया तालाब मोहल्ला तिलक नगर में स्थित दुकान पर समोसा खा रहा था

 तभी वहां पर संदीप यादव पुत्र राम खिलौने व शिवा यादव पुत्र मनोज यादव निवासी तिलक नगर मुझे बेवजह गाली देने लगे जब मैं गाली देने से मना किया तो उन्होंने पास में पड़े ईटा पत्थर फेंक कर मुझे मारा जिससे मेरे चोटें आई और उक्त लोग जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए नासिर खां की तहरीर पर पुलिस ने मुक़द्दम्मा संख्या 230/25 धारा 115(2)/352/351(2) औऱ 125 बी एन एस में मुकद्दमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
फोटो परिचय- मेडीकल चेकअप के लिए जाता घायल 

Post a Comment

Previous Post Next Post