बिधुत पोल हटवाए जाने के लिए पत्र दिया महिला ने


कोंच(जालौन)। मुहल्ला गोखले नगर निवासिनी श्रीमती मीना देवी पत्नी हरिशंकर ने अधिशाषी अभियंता को एक प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि मेरा एक पक्का मकान बना हुआ है जिसमें अपने परिवार सहित निवास करती है मै लगभग एक वर्ष पूर्व मजदूरी करने कोंच से बाहर गयी हुई थी उसी समय मेरे मकान के सामने बिधुत बिभाग द्वारा बिधुत पोल लगा दिया गया।

और जब मै मजदूरी करके कुछ महीनों बाद घर लौटी और देखा कि मेरे मकान के सामने लाइट का खम्बा लग चुका था मैने इसकी शिकायत की लेकिन अभी तक बिभाग द्वारा कोई सुनवाई नहीं की गई और न बिधुत पोल हटाया गया मीना ने अधिकारी से मकान के सामने लगे बिधुत पोल हटाये जाने की मांग की है।
फोटो परिचय- प्रार्थना पत्र देने जाती महिला

Post a Comment

Previous Post Next Post