सहकारिता के माध्यम से हम लोग आत्म निर्भर स्वयं को कर सकते हैं- सतीश कठेरिया


-सहकार भारती जालौन का उरई में सहकारिता सप्ताह का आयोजन उरई(जालौन)। सहकार भारती टीम द्वारा गत् वर्ष की भांति आयोजित सहकारिता सप्ताह स्वयंवर गेस्ट हाउस स्थित राठ रोड उरई में भव्य आयोजन सम्पन्न हुआ जिसमें बतौर मुख्य अतिथि अरविन्द दुवे, प्रदेश महामंत्री सहकार भारती, सतीश कठेरिया  प्रदेश मंत्री एवं सुशील कुमार प्रदेश सह-मीडिया प्रमुख ने उक्त समारोह में आकर शिरकत की, उक्त समारोह के शुभारम्भ के पूर्व मुख्य अतिथि सहित सभी अतिथियों ने एक साथ भारत माता एवं लक्ष्मण राव ईनामदार के चित्र पर माल्यार्पण कर द्वीप प्रज्जवलित किया।

    उक्त समारोह में प्रदेश महामंत्री अरविन्द द्विवेदी ने कि देश की सहकार भारती ऐसा संगठन है जिसमें न केवल सहकारिता की बात की वरन सहकारिता के प्रति आम जन को जागरूक करके ग्रामीण एवं शहरी आवादी पर आवाज बुलन्द की । सतीश चन्द्र कठेरिया प्रदेश मंत्री ने कहा कि सहकारिता के माध्यम से हम लोग आत्म निर्भर स्वयं को कर सकते हैं, करना चाहिए जबकि सुशील कुमार प्रदेश सह-मीडिया प्रभारी ने कहा कि सहकारिता ऐसा माध्यम है, के द्वारा अपने को मजबूत किया जा सकता है। तहसील में ब्लॉक स्तरों पर ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के लोग जागरूक होकर लोगों को बताएं कि सहकार भारती सहकारिता के माध्यम से लोगों को रोजगार देना चाहती है क्रय-विक्रय उरई के सभापति हरेन्द्र विक्रम ने कहा कि सहकारिता के माध्यम से लोगों को सहकार भारती ही ऐसा संगठन है जो जागरूक करने में लगा है। धर्मेन्द्र द्विवेदी जिलाध्यक्ष सहकार भारती ने कहा कि जिले की तहसीलों, ब्लॉकों एवं न्याय पंचायतों में लोगों को जागरूक करने के लिए उनको एकत्रित कर सहकार भारती के पदाधिकारी जागरूक कर रहे हैं प्रेम कुमार पाठक जिला महामंत्री ने कहा कि आप लोग हुनरदार हैं, सहकारिता के माध्यम से महिलाएं समूहों का लाभ उठाकर सीधे निजी साधन बना सकती हैं, पुरूषोत्तम दास गुप्ता संगठन प्रमुख ने कहा कि सहकार भारती से जुड़े हुए लोग रोजगार लेना चाहते हैं तो अपना समय निकालकर आय के स्रोत बनाने का प्रयास करें। जबकि सफल संचालन करने में अरूण द्विवेदी जिला सम्पर्क प्रमुख सहकार भारती ने अहम भूमिका निभाई। संचालन में पाठक जी के द्वारा सहयोग प्रदान किया गया, कार्यक्रम में दिनेश मिश्रा, सुभाष द्विवेदी, विजय शंकर मिश्रा, श्यामप्रकाश सिंह, राहुल उपाध्याय, वरूण द्विवेदी, दिनेश कुशवाहा, विनायक द्विवेदी, जितेन्द्र पाण्डेय, अरूण सिंह सेंगर, अरूण प्रताप सिंह, रवि वाथम, गुलाब यादव, कमलेश बाथम, दिनेश कुशवाहा, लाखन सिंह बैरागी, राकेश तिवारी, रामासरे त्रिवेदी, गोपाल विश्वनोई, अवनीश द्विवेदी, आदि सहकार बन्धु मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
फोटो परिचय- सहकारिता सप्ताह में मौजूद अतिथि

Post a Comment

Previous Post Next Post