अ. भा. गहोई वैश्य महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के लिए मतदान में 373 मतदाता करेंगे भागीदारी’


’कोंच’(जालौन)। नगर स्थित गहोई भवन में दिन रविवार को अखिल भारतीय गहोई वैश्य महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के लिए चुनाव हेतु मतदान प्रक्रिया सुबह 8 बजे से शुरू हो गई मतदान केंद्र खुलते ही मतदाता केंद्र पर पहुंचना शुरू हो गए और इस चुनाव में कुल 373 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे जिनमें नगर के 358 मतदाता शामिल हैं जबकि ग्राम अटा से 1 हदरुख से 4 जखा से 3 नवासी से 2 मदारीपुर से 2 और सिरसा से 3 मतदाता मतदान सूची में दर्ज हैं मतदान सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगा गहोई भवन में बूथ नंबर 29 को मतदान केंद्र बनाया गया है जहां मतदाताओं के लिए उचित प्रबंध किए गए हैं।

मतदान केंद्र पर पीठासीन अधिकारी के रूप में रामेश्वर दयाल कस्तवार (अमीन) की नियुक्ति की गई है जबकि सहायक अधिकारियों में इंजीनियर राजीव रेजा प्रमोद कस्तवार मनीष नगरिया प्रवीण तरसोलिया और अंचल बिलैया जिम्मेदारी संभाल रहे है
वहीं अध्यक्ष पद के लिए धर्मेंद्र गुप्ता  राजीव सहदेल रामगोपाल छिरौलया और सतीश कुमार मैदान में हैं तथा महामंत्री पद पर दीपक सावला प्रेमनारायण खनताल मदन छिरौलया और रामप्रकाश के बीच मुकाबला है कोषाध्यक्ष पद के लिए नरेश कुचिया और मोहन चुनावी मैदान में हैं वहींउपाध्यक्ष पद पर कुंज बिहारी कृष्ण गोपाल गीता नगरिया मनोज कुमार मोहन वटकुल रमेश सरावगी रामप्रकाश सोनी संजय विस्वरी और संतोष कुचिया अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं और मंत्री पद के लिए अभय मोर अमरचंद्र कठिल कृपाशंकर नगरिया नरेंद्र सांवला नरेंद्र बड़ेरिया विनोद कुमार संजय विचपुरिया और सुशील सोनी के बीच मुकाबला रहेगा
चुनाव प्रक्रिया के दौरान पूर्व नगर अध्यक्ष भाजपा सुनील लोहिया आनन्द सकेरे श्याम बिहारी तीते राजकुमार मौर्य रामू गुप्ता वर्फ वाले आयुष सोनी आकाश बिलैया आनंद सकेरे आनंद सेठ सागर गहोई विनोद समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
’ फोटो परिचय- मतदान में भागीदारी’करते मतदाता 

Post a Comment

Previous Post Next Post