061 कृषकों से 2236 कुंटल ज्वार की हुई खरीद
कालपी(जालौन)। जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय के निर्देश पर उपजिलाधिकारी ने सरकारी ज्वार, बाजरा, धान खरीद केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने किसानों से संवाद स्थापित करके जिम्मेदारों को आवश्यक निर्देश दिए।
मालूम हो कि किसानों को उपज का समर्थन मूल्य के अनुरूप ज्वार, बाजरा तथा धान की खरीद के लिए गल्ला मंडी कालपी के नीलामी चबूतरे में विपणन शाखा के द्वारा सरकारी क्रय केंद्र स्थापित किया गया है। केंद्र प्रभारी एसएमआई रचित ओमर को बनाया गया। पिछले सप्ताह से खरीद में जोर पकड़ गया है। गुरुवार को उपजिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह ने दोपहर को केंद्र का औचक निरीक्षण किया, इस दौरान उन्होंने केंद्र में मौजूद किसानों से संवाद स्थापित कर बातचीत की। उन्होंने निर्देश दिये कि साफ-सुथरा ज्वार, बाजरें की खरीद करें तथा केंद्र में किसानों की सुख सुविधा का पूरा ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि जिंस को बेचने वाले किसानों को किसी भी समस्या नहीं होनी चाहिए। केंद्र प्रभारी रचित ओमर ने बताया कि केंद्र में अभी तक 61 कृषकों से 2236 कुंटल ज्वार की खरीद हो चुकी है तथा 4 कृषकों से 60 कुंटल बाजरा की खरीद निर्धारित 2775 रुपए क्विंटल की दर से खरीदा जा चुका है। ज्यादातर सभी किसानों को उनकी उपज का भुगतान कर दिया गया है।
फोटो परिचय- खरीद केंद्र में निरीक्षण करते एसडीएम
Post a Comment