(राकेश कुमार)
रामपुरा(जालौन) । स्वतंत्र भारत के प्रथम गृह मंत्री एवं लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती ग्राम टीहर में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। ग्राम पंचायत सभागार में आयोजित कार्यक्रम में ग्राम प्रधान प्रदीप कुमार गौरब व ग्राम पंचायत टीम द्वारा सरदार पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
कार्यक्रम में बच्चों व ग्रामीणों को एकता, अखंडता और राष्ट्रहित के लिए सदैव तत्पर रहने की शपथ दिलाई गई। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने एक स्वर में राष्ट्रीय एकता बनाए रखने का संकल्प दोहराया।
शपथ ग्रहण के उपरांत बच्चों द्वारा एकता रैली निकाली गई, जिसमें “एकता में शक्ति है” व “देश पहले – हम बाद में” जैसे नारों से पूरे गांव का वातावरण देशभक्ति से गूंज उठा।ग्राम प्रधान प्रदीप कुमार गौरब ने कहा कि सरदार पटेल ने देश की एकता और अखंडता के लिए जो योगदान दिया, वह हमेशा प्रेरणा देता रहेगा। हमें उनके बताए मार्ग पर चलकर समाज व राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान देना चाहिए।कार्यक्रम में ग्राम पंचायत के कर्मचारी, शिक्षकगण, ग्रामीण महिलाएँ एवं बच्चे बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
Post a Comment