0झूठे दस्तावेज दिखाकर ग्रामीणों को गुमराह कर रहे अधिकारी
उरई(जालौन)। बीते कई सालों से नसीरपुर अटरिया संपर्क मार्ग को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है। जिसमें ग्रामीण एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा 16 नवंबर को धरना प्रदर्शन दिए जाने की चेतावनी प्रशासन को दी गई थी उसी को लेकर आज कालपी एसडीएम मनोज कुमार सिंह और कानून गो हरेंद्र सिंह नसीरपुर गांव पहुंचे जहां पर ग्रामीणों को लोक निर्माण विभाग के द्वारा बनाए गए एस्टीमेट को
दिखाया गया। जिस पर ग्रामीणों ने एतराज जताते हुए कहा कि यह एक मात्र प्राक्कलन की प्रति है। ऐसे प्राक्कलन तो कई बार दिखाए जा चुके हैं। लेकिन बीते दो दशक से इस रोड के निर्माण कार्य के लिए कोई पुख्ता ना तो सबूत दिखाए गए हैं।
नसीरपुर गांव पहुंचे एसडीएम कालपी मनोज कुमार सिंह से जब ग्रामीण के बीच वार्ता हुई तो ग्रामीणों ने खुले तौर पर कहा कि जब तक हमको शासन द्वारा सत्यापित प्रति और कार्य योजना क्रमांक सहित अन्य स्वीकृति के जब तक दस्तावेज प्राप्त नहीं होंगे या नहीं दिखाए जाएंगे तब तक हम शासन प्रशासन की कोई बात नहीं मानेंगे और जो हमने धरना प्रदर्शन के लिए तिथि निश्चित की है। उसके अनुसार हम अपना प्रदर्शन जारी रखेंगे। इसी बात को बताते हुए सामाजिक कार्यकर्ता राकेश चौहान गुरुजी ने बताया कि प्रशासन हम ग्राम वासियों और क्षेत्रवासियों को केवल गुमराह करने का काम कर रहा है ना की धरातल पर काम करने का प्रयास कर रहा है। प्रशासन की ही नाकामी के कारण बीते 2024 के लोकसभा चुनाव में मतदान का बहिष्कार किया गया था और आने वाले समय में अगर यह रोड नहीं बनता है। तो विधानसभा के चुनाव के मतदान का भी बहिष्कार किया जाएगा और हम लोग अभी तो एक दिवसीय धरने का ऐलान किए थे लेकिन अगर काम नहीं कराया जाता है। तो अनिश्चितकालीन धरना एवं भूख हड़ताल करने को भी मजबूर होंगे।
फोटो परिचय- ग्रामीणों से बात करते एसडीएम व कानून गो
नसीरपुर गांव पहुंचे एसडीएम कालपी मनोज कुमार सिंह से जब ग्रामीण के बीच वार्ता हुई तो ग्रामीणों ने खुले तौर पर कहा कि जब तक हमको शासन द्वारा सत्यापित प्रति और कार्य योजना क्रमांक सहित अन्य स्वीकृति के जब तक दस्तावेज प्राप्त नहीं होंगे या नहीं दिखाए जाएंगे तब तक हम शासन प्रशासन की कोई बात नहीं मानेंगे और जो हमने धरना प्रदर्शन के लिए तिथि निश्चित की है। उसके अनुसार हम अपना प्रदर्शन जारी रखेंगे। इसी बात को बताते हुए सामाजिक कार्यकर्ता राकेश चौहान गुरुजी ने बताया कि प्रशासन हम ग्राम वासियों और क्षेत्रवासियों को केवल गुमराह करने का काम कर रहा है ना की धरातल पर काम करने का प्रयास कर रहा है। प्रशासन की ही नाकामी के कारण बीते 2024 के लोकसभा चुनाव में मतदान का बहिष्कार किया गया था और आने वाले समय में अगर यह रोड नहीं बनता है। तो विधानसभा के चुनाव के मतदान का भी बहिष्कार किया जाएगा और हम लोग अभी तो एक दिवसीय धरने का ऐलान किए थे लेकिन अगर काम नहीं कराया जाता है। तो अनिश्चितकालीन धरना एवं भूख हड़ताल करने को भी मजबूर होंगे।
फोटो परिचय- ग्रामीणों से बात करते एसडीएम व कानून गो
Post a Comment