धूमधाम से निकली कलश यात्रा में उमड़े भक्त, नौ कुंडी गायत्री महायज्ञ का शुभारंभ


कालपी(जालौन)। नगर में स्थित माँ गायत्री उच्च माध्यमिक विद्यालय में रविवार से नौ कुंडी गायत्री महायज्ञ एवं प्रज्ञा पुराण कथा का आयोजन शुरू हुआ। जिसका शुभारंभ रविवार को कलश यात्रा के साथ हुआ। गाजे-बाजे के बीच निकली कलश यात्रा में भक्ति का माहौल बना रहा। हर तरफ वातावरण में जयकारे की गूंज सुनाई पड़ रही थी।
रविवार को माँ गायत्री विद्या मंदिर उ.मा. विद्यालय से श्रीराम दरबार तथा श्री राधाकृष्ण की झांकियां से सुसज्जित कलश यात्रा शोभायात्रा प्रारंभ हुई। जो काली देवी मंदिर होते हुए सदर बाजार, बड़ा बाजार, श्री दरवाजा होते हुए मां गायत्री मंदिर विद्यालय के परिसर में समापन हुई।

 शोभा यात्रा के समापन के उपरांत प्रज्ञा पुराण पूजन एवं प्रज्ञा पुराण कथा का शुभारंभ किया गया, महिलाएं अपने सिर में कलश लेकर चल रही थी। कार्यक्रम संयोजक दीपचंद सैनी ने बताया कि 26 अक्टूबर से लेकर के 29 अक्टूबर तक अखिल विश्व गायत्री परिवार के तत्वावधान में विद्यालय परिसर में नौ कुंडी व गायत्री महायज्ञ एवं प्रज्ञा पुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने भक्तों से अधिक से अधिक संख्या में हिस्सा लेने की अपील की है। कार्यक्रम में शामिल होने पहंुचे जिला पंचायत अध्यक्ष डा.घनश्याम अनुरागी ने कहा कि गायत्री महायज्ञ न केवल आध्यात्मिक जागरण का प्रतीक है, बल्कि यह समाज में सद्भाव, संस्कार और सकारात्मक ऊर्जा के प्रसार का माध्यम भी है। गायत्री परिवार द्वारा उन्हें सम्मानित भी किया गया। शोभायात्रा में नगर पालिकाध्यक्ष अरविंद यादव, राघवेंद्र सिंह जादौन एडवोकेट, अरविंद सिंह राठौर, शरद तिवारी, गंगाराम प्रजापति, आशीष यादव, रविंद्र सिंह यादव, कुलदीप सिंह चौहान, असीम गुप्ता, भूरा आदि लोग मौजूद रहे।
फोटो परिचय- शोभायात्रा में शामिल पालिकाध्यक्ष व जिला पंचायत अध्यक्ष को सम्मानित करता गायत्री परिवार

Post a Comment

Previous Post Next Post