बड़े ही शान से निकली चादरे गौसे आजम

(अरविंद दुबे) 
कोंच(जालौन)। महान बुजुर्ग हजरत अब्दुल कादिर जिलानी जिन्हें आदर पूर्वक बड़े पीर और गौशा पाक के नाम से भी जाना जाता है उनकी याद में दिन शनिवार को मुहल्ला आराजी लेन स्थित मस्जिद कुरैशयान से अंजुमन रजा ए गौसे आजम की जानिब से चादरे गौसे आजम नमाज के बाद जुलूस के सदर कारी असलम रजा की देखरेख में निकाली गई यह चादर कुरैशयान मस्जिद से चलकर आजाद नगर पॉवर हाउस चन्दकुआँ चौराहा सागर तालाब होते हुए मानिक चौक स्टेट बैंक खेड़ा चौराहा से कुरैशयान मस्जिद पर जाकर समाप्त हो गयी 

इस दौरान नायब सदर हाफिज साबिर बरकाती बरिष्ठ पत्रकार काजी सिराजुद्दीन हाफिज शहनबाज रजा हाफिज रिजवान रजा हाफिज तालिब हाफिज काजिम हाफिज सलमान हाफिज इमरान हाफिज असनाद हाफिज मारूफ हाजी रहम इलाही कुरैशी छोटे लाला नन्नू कुरैशी आदि मौजूद रहे वहीं चादरे गौसे आजम की सुरक्षा व्यबस्था के लिए अपर एस पी प्रदीप कुमार वर्मा ने मौके पर आकर सुरक्षा व्यबस्था का जायजा लिया और पुलिस को निर्देशित किया इस दौरान अपर एस पी के साथ पुलिस क्षेत्राधिकारी परमेश्वर प्रसाद पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।
फोटो परिचय- शान से निकली चादरे गौसे आजम 

Post a Comment

Previous Post Next Post