(हिमांशु खरकया)
0 सभी पात्र नागरिकों का नाम मतदाता सूची में शामिल कराया जाए उरई(जालौन)। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार चल रहे विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने कलेक्ट्रेट सभागार में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। बैठक में आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा, आयोग द्वारा निर्धारित तिथियों तथा आवश्यक तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की गई।
0 सभी पात्र नागरिकों का नाम मतदाता सूची में शामिल कराया जाए उरई(जालौन)। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार चल रहे विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने कलेक्ट्रेट सभागार में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। बैठक में आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा, आयोग द्वारा निर्धारित तिथियों तथा आवश्यक तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की गई।
जिलाधिकारी ने कहा कि मतदाता सूची में कोई भी अपात्र व्यक्ति शामिल न होने पाए और सभी पात्र नागरिकों के नाम मतदाता सूची में सम्मिलित किए जाएं। इसके लिए बीएलओ स्तर पर पूर्ण सतर्कता बरती जाए। उन्होंने राजनीतिक दलों से आग्रह किया कि वे अपने बूथ लेवल एजेंट शीघ्र नियुक्त करें, ताकि वे पुनरीक्षण कार्य में बीएलओ का सहयोग कर सकें। जिलाधिकारी ने कहा कि मतदाता सूची में पारदर्शिता सुनिश्चित करना हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है।जिलाधिकारी ने कहा कि 28 अक्टूबर से 3 नवंबर 2025 तक विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण से संबंधित तैयारी, प्रशिक्षण एवं गणना प्रपत्रों का मुद्रण पूरा कर लिया जाएगा। 4 नवंबर से 4 दिसंबर तक बीएलओ घर-घर जाकर गणना प्रपत्रों का वितरण एवं संग्रहण करेंगे। 9 दिसंबर को निर्वाचन नामावली का आलेख्य प्रकाशन, 9 दिसंबर से 8 जनवरी 2026 तक दावे आपत्तियां दाखिल किए जाने की अवधि, 9 दिसम्बर 2025 से 31 जनवरी 2026 तक नोटिस जारी किए जाने, सुनवाई एवं सत्यापन व दावे एवं आपत्तियों का निस्तारण एवं गणना प्रपत्रों पर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा किये जाने की अवधि, 7 फरवरी 2026 को निर्वाचन नामावली का अंतिम प्रकाशन। अर्हता तिथि 1 जनवरी 2026 को मानते हुए प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी। जबकि 1 अप्रैल, 1 जुलाई व 1 अक्टूबर 2026 के लिए अग्रिम आवेदन भी स्वीकार किए जाएंगे। इस अवसर पर उप निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट-उपजिलाधिकारी नेहा ब्याडवाल, भारतीय जनता पार्टी से शांति स्वरूप महेश्वरी, समाजवादी पार्टी से राजीव शर्मा, बहुजन समाज पार्टी से भगवती शरण पांचाल, इंडियन नेशनल कांग्रेस सीताराम, अपना दल सोनेलाल से जिलाध्यक्ष अनिल अटरिया, कम्युनिस्ट पार्टी से विनोद नगरिया आदि राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद रहे।
फोटो परिचय- बैठक को संबोधित करते डीएम व अन्य
फोटो परिचय- बैठक को संबोधित करते डीएम व अन्य
Post a Comment