--सम्पूर्ण समाधान दिवस में आईं तेरह शिकायतों में दो का हुआ निस्तारण
(राकेश कुमार)
माधौगढ (जालौन)! सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसील सभागार में मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र कुमार श्रीवास की अध्यक्षता में किया गया। शिकायत कर्ता मीरा देवी कुठौंदा ने पैमाईश कराने की बात रखते हुए बताया कि सहखातेदार निर्माण कार्य में बाधा उत्पन्न कर रहा है ।
कैलाश चंद्र द्विवेदी एडवोकेट ने दुरुस्ती की पत्रावली गुम होने की शिकायत दर्ज कराई है। मोहिनी ऊमरी ने कोटेदार पर आरोप लगाया है कि मेरे अन्त्योदय राशन कार्ड पर खाद्यान्न नही दे रहा है। भूरेलाल टीहर ने दुरुस्ती की पत्रावली गुम होने की शिकायत दर्ज कराई है। संगीता देवी रामपुरा ने चकमार्ग से समरसेविल हटवाए जाने की मांग की है। वहीं विपक्षी के द्वारा नाली और क्रासिंग तोडने का मुद्दा उठाया पर्वत सिंह डोंगर पुर ने बताया कि उसकी आराजी धरमपुरा जागीर में है उसकी दुरुस्ती की पत्रावली गुम हो गई है। श्यामशरण सिंह डिकौली जागीर ने अवैध कब्जा हटवाने की मांग की है। सुरेश सिंह बुढनपुरा ने रकवे की गलत नाप करने का आरोप क्षेत्रीय लेखपाल पर जडा है । प्रमोद कुमार धरमपुरा जागीर ने खाद न मिलने की बात कही है। शिवानी बुढेरा ने पति पर शारीरिक और मानसिक प्रताडित करने का आरोप जडा है । मनीष शिवहरे ने मजदूरी की धनराशि दिलाने की मांग की । गयाप्रसाद सिहारी ने चकमार्ग से अवैध कब्जा हटवाने की मांग की । शांति देवी महूटा ने आराजी संक्रमणीय कराने की बात कही है। गिरीश तिवारी प्रथ्वीपुरा ने अवैध कब्जा हटवाने की मांग की । अशोक उदोतपुरा ने कब्जा हटवाने का मामला दर्ज कराया राम सिंह खराला ने विपक्षी पर आरोप जडा कि उक्त ने मेरे खेत की मेड अपने खेत में मिला ली है। वासुदेव हुसेपुरा सुरई ने सार्वजानिक कुंओं से अवैध कब्जा हटवाने का मामला दर्ज कराया है। रमेश चंद्र सिलौवा बुजुर्ग ने खेत से अवैध कब्जा हटवाने का मुद्दा दर्ज कराया रमाकुमारी ऊमरी जागीर ने कागज पर हस्ताक्षर करवाकर पैसे निकाल लिए है। हरगोविंद टीहर ने प्लाट माप कराने की बात कही है। मोहिनी जखेता ने प्रधानमंत्री आवास की मांग की है । ज्ञानेन्द्र हरौली ने सचिव पर आरोप लगाया है कि पात्र होने के बावजूद प्रधानमंत्री आवास की मांग की है। कुल मिलाकर तेरह शिकायतों में दो का निस्तारण किया गया। सीडीओ ने अधीनस्थों के पेंच कसते हुए निर्देशित किया है कि समस्याओं के समाधान में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी समस्याओं का समाधान समयानुसार गुणवत्ता पूर्ण हो किसी तरह की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी इस मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी अम्बुज सिंह नायब तहसीलदार भुवनेंद्र कुमार उमाशंकर सक्सेना एसडीओ एस आई महादेव राजकुमार मुक्तेश कुमार गुप्ता खंड शिक्षा अधिकारी मनोज गौतम सहायक विकास अधिकारी मंसूर खान सदर लेखपाल संदीप सिंह लेखपाल संघ अध्यक्ष कल्लू सिंह महामंत्री मंगलकांत गोस्वामी योगेंद्र सिंह मनीष आर्या सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे है ।
Post a Comment