मिशन शक्ति अभियान के तहत छात्राओं को किया गया जागरूक

(स्नेहलता रायपुरिया) 
रामपुरा(जालौन)।  महिला सुरक्षा व जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आज शनिवार को रामपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत समर सिंह इंटर कॉलेज रामपुरा में मिशन शक्ति फेज-5 के तहत एक जागरूकता संगोष्ठी आयोजित की गई। इस कार्यक्रम में समस्त छात्राओ ने सहभागिता की और सुरक्षा व अधिकारों से जुड़ी अहम जानकारियाँ प्राप्त कीं।

उप निरीक्षक सुनील कुमार ने संगोष्ठी में उपस्थित महिलाओं को विस्तार से बताया कि थाना स्तर पर महिला हेल्पलाइन डेस्क और साइबर हेल्पलाइन डेस्क किस प्रकार कार्य करती हैं और किसी भी प्रकार की शिकायत दर्ज कराने के लिए क्या प्रक्रिया अपनाई जाती है। उन्होंने बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से  बच्चियों में आत्मविश्वास बढ़ेगा उन्होंने प्रथम सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) दर्ज कराने की पूरी प्रक्रिया भी सरल भाषा में समझाई गई।
मिशन शक्ति अभियान में जुटी महिला कांस्टेबल लता यादव एवं कांस्टेबल शोभा ने महिलाओं को 1090 महिला हेल्पलाइन, 1076,  181 महिला हेल्पलाइन और 112 आपातकालीन नंबर जैसे महत्वपूर्ण नंबरों की जानकारी दी और कहा कि किसी भी आपात स्थिति में इन नंबरों पर कॉल करने पर तत्काल सहायता उपलब्ध कराई जाती है।
फोटो परिचय- विद्यालय में छात्राओं को जागरूक करती टीम

Post a Comment

Previous Post Next Post