(राकेश प्रजापति)
जालौन। नगर स्थित साहू समाज के श्रीराम जानकी मंदिर में स्नातक एमएलसी चुनाव को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में समाज के लोगों ने चुनाव में अधिक से अधिक स्नातक मतदाताओं का पंजीकरण कराने पर जोर दिया।
बैठक के मुख्य अतिथि अशोक राठौर ने कहा कि स्नातक एमएलसी चुनाव शिक्षित वर्ग की आवाज को विधान परिषद तक पहुंचाने का सबसे बड़ा माध्यम है। हर वह व्यक्ति जिसने वर्ष 2022 में या उससे पहले स्नातक की डिग्री प्राप्त की है, वह मतदाता बनने के योग्य है। पढ़े-लिखे लोग यदि लोकतांत्रिक प्रक्रिया से जुड़ेंगे तो समाज और क्षेत्र की आवाज को और मजबूती मिलेगी। विशिष्ट अतिथि डा. विजय साहू ने स्पष्ट किया कि अगर कोई पहले स्नातक मतदाता रह चुका है, तो उसे भी नए सिरे से मतदाता फार्म भरना होगा, क्योंकि हर बार वोटर लिस्ट शून्य से बनाई जाती है। इसलिए पहले से वोटर बने स्नातकों को भी नया फार्म भरना जरूरी है। यह प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और सरल है। प्रत्येक स्नातक नागरिक का कर्तव्य है कि वह समय रहते फार्म भरकर सूची में अपना नाम दर्ज कराए। बैठक का संचालन शिवनारायण साहू ने किया। संजू साहू ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया। बैठक में वक्ताओं ने स्नातक मतदाता बनने की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर दयाराम दाऊ, लालजी मास्टर, संजू साहू, मानिकचंद्र साहू, शिवनारायण साहू, राहुल साहू, हिमांशु साहू, रूपेश साहू, सुशील साहू, पवन साहू, रामशरण साहू आदि मौजूद रहे।
फोटो परिचय- मुख्य अतिथि अशोक राठौर का स्वागत करते समाज के लोग
Post a Comment