उरई(जालौन)। मां पीताम्बरा माई प्राण प्रतिष्ठा एवं श्री राम कथा नौ दिवसीय संगीतमयी विशाल श्री रामकथा के शुभारंभ के शुभ अवसर पर आज 25 अक्टूबर को पारीक्षित के आवास कोंच बस स्टैंड के पास उरई से कलश यात्रा का शुभारंभ हुआ। जो बस स्टैंड तिराहा,वेदिका गेस्ट हाउस से जेल रोड होती हुई कई छोटे बड़े रास्ते में मिलने वाले मंदिरों की पूजा अर्चना करते हुए सिद्धपीठ ठड़ेश्वरी मन्दिर पहुंच कर भगवान श्री राम जी-सीता जी,लक्ष्मण जी एवं हनुमान जी, शंकर जी गणेश जी, लक्ष्मी जी आदि सभी देवताओं व देवियों की पूजा अर्चना की गईं। इसके बाद कलश यात्रा मां पीताम्बरा गार्डन कोंच रोड राठौर नर्सरी के लिए प्रस्थान कर गई। जहां पर पहुंच कर श्री राम कथा का शुभारंभ वृन्दावन धाम से पधारे श्रीराम कथा प्रवक्ता श्री जगदीश नन्दन जी महाराज के मुखारविंद से भक्तगणों को कथा सुना कर भावाविभोर कर दिया गया।
उरई(जालौन)। मां पीताम्बरा माई प्राण प्रतिष्ठा एवं श्री राम कथा नौ दिवसीय संगीतमयी विशाल श्री रामकथा के शुभारंभ के शुभ अवसर पर आज 25 अक्टूबर को पारीक्षित के आवास कोंच बस स्टैंड के पास उरई से कलश यात्रा का शुभारंभ हुआ। जो बस स्टैंड तिराहा,वेदिका गेस्ट हाउस से जेल रोड होती हुई कई छोटे बड़े रास्ते में मिलने वाले मंदिरों की पूजा अर्चना करते हुए सिद्धपीठ ठड़ेश्वरी मन्दिर पहुंच कर भगवान श्री राम जी-सीता जी,लक्ष्मण जी एवं हनुमान जी, शंकर जी गणेश जी, लक्ष्मी जी आदि सभी देवताओं व देवियों की पूजा अर्चना की गईं। इसके बाद कलश यात्रा मां पीताम्बरा गार्डन कोंच रोड राठौर नर्सरी के लिए प्रस्थान कर गई। जहां पर पहुंच कर श्री राम कथा का शुभारंभ वृन्दावन धाम से पधारे श्रीराम कथा प्रवक्ता श्री जगदीश नन्दन जी महाराज के मुखारविंद से भक्तगणों को कथा सुना कर भावाविभोर कर दिया गया।
Post a Comment