मां पीताम्बरा गार्डन कोंच रोड में’श्री राम कथा का आगाज कलश यात्रा निकाली


उरई(जालौन)। मां पीताम्बरा माई प्राण प्रतिष्ठा एवं श्री राम कथा नौ दिवसीय संगीतमयी विशाल श्री रामकथा के शुभारंभ के शुभ अवसर पर आज 25 अक्टूबर को पारीक्षित के आवास कोंच बस स्टैंड के पास उरई से कलश यात्रा का शुभारंभ हुआ। जो बस स्टैंड तिराहा,वेदिका गेस्ट हाउस से जेल रोड होती हुई कई छोटे बड़े रास्ते में मिलने वाले मंदिरों की पूजा अर्चना करते हुए सिद्धपीठ ठड़ेश्वरी मन्दिर पहुंच कर भगवान श्री राम जी-सीता जी,लक्ष्मण जी एवं हनुमान जी, शंकर जी गणेश जी, लक्ष्मी जी आदि सभी देवताओं व देवियों की पूजा अर्चना की गईं। इसके बाद कलश यात्रा मां पीताम्बरा गार्डन कोंच रोड राठौर नर्सरी के लिए प्रस्थान कर गई। जहां पर पहुंच कर श्री राम कथा का शुभारंभ वृन्दावन धाम से पधारे श्रीराम कथा प्रवक्ता श्री जगदीश नन्दन जी महाराज के मुखारविंद से भक्तगणों को कथा सुना कर भावाविभोर कर दिया गया। 

श्री राम कथा के आयोजक एवं पारीक्षित डा.राजकुमार राठौर व उनकी धर्मपत्नी श्रीमती ज्ञान देवी व उनके समस्त परिवार द्वारा सभी भक्त गणों से अपील की है कि उपरोक्त कार्यक्रम में अवश्य ही उपस्थित होकर भगवान श्री राम जी कथा का श्रवण कर अपना जीवन धन्य बनाये।
फोटो परिचय- कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालु जन

Post a Comment

Previous Post Next Post