कालपी(जालौन)। बीती शाम को लगातार बरसात होने की वजह से हाई टेंशन लाइनों में अलग-अलग स्थान में फाल्ट होने से 5-6 घंटे दो फीडर बंद हो गए। फल स्वरुप कई मोहल्लों की आपूर्ति व्यवस्था ठप रही है।
विद्युत सब स्टेशन कालपी से अलग-अलग सीटों के माध्यम से बिजली की सप्लाई की जाती है अवर अभियंता जितेंद्र कुमार ने बताया कि बरसात होने से किलाघाट फीडर तथा टाउन सेकंड फीडर में फाल्ट आ गया। कर्मचारी से लाइनों की पेट्रोलिंग कराकर खोजबीन कराई तो बटाऊ लाल मंदिर के पास हाई टेंशन लाइन में पेड़ की डाल गिरी हुई थी। जब महमूदपुर मोहल्ले में स्थापित ट्रांसफार्मर की डिस्क टूट गई थी। दोनों स्थानों के पार्ट को ठीक कर दिया गया है। इस कारण हैदरीपुरा,राजघाट, अदलसराय, सदर बाजार, रामचबूतरा आंशिक, महमूदपुर आदि मोहल्लों की सप्लाई बंद रही फल स्वरुप जनता को परेशानी उठानी पड़ी।
फोटो परिचय- फॉल्ट ठीक करते कर्मचारी
Post a Comment