त्यौहारों पर चेकिंग अभियान चलाएं लेकिन यात्रियों को आवागमन में दिक्कत ना हो- एआरटीओ


उरई(जालौन)। आगामी त्योहारों  धनतेरस,  दीपावलीगोवर्धन पूजाभाईदूजछठ एवं गंगा स्नान के दृष्टिगत निरन्तर प्रभावी चेकिंग अभियान चलाये जाने व चेकिंग के दौरान यात्रियों का आवागमन बाधित न होके सम्बन्ध में निर्देश निर्गत किये गये हैं।
उक्त के सम्बन्ध में आज 16 अक्टूबर 2025 को दिये गये निर्देश के अनुपालन में सुरेश कुमार वरिष्ठ सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी की अध्यक्षता में आगामी त्योहारों यथा-धनतेरसदीपावलीगोवर्धन पूजाभाईदूजछठ एवं गंगा स्नान के दृष्टिगत यातायात व्यवस्था को शुद्ध रखने हेतु जनपद के बस आपरेटर यूनियन के पदाधिकारियों के साथ उप सम्भागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय में बैठक आहूत की गयी।

 सुरेश कुमार वरिष्ठ सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी द्वारा बैठक में उपस्थित समस्त बस आपरेटर यूनियन के पदाधिकारियों को यह बताया गया कि आगामी त्योहारों यथा-धनतेरसदीपावलीगोवर्धन पूजाभाईदूजछठ एवम् गंगा स्नान के दृष्टिगत आप अपने चालकों-परिचालकों को यह निर्देश दें कि वाहनों को सड़क के किनारे अन्यत्र खड़ा न करेंशराब पीकर वाहन न चलायेंवाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करेंकिसी भी यात्री से अभद्रता न करेंक्षमता से अधिक सवारियों न बैठायेंअधिक किराया न वसूलेंओवर स्पीड में वाहन न चलायेवाहन को ओवरटेक न करेंगलत दिशा में वाहन न चलायें व यातायात नियमों का पालन करेंजिससे किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके। बैठक में जितेन्द्र कुमार प्रधान सहायकप्रशान्त पाण्डेय डीबीएअरविन्द्र कुमार दुबेलक्ष्मीकान्तगजेन्द्र गुर्जरराजा अग्रवालवकील साहबप्रतापशिशुपालमनुकल्लू गुप्ताशैलेन्द्र कुमार आदि उपस्थित रहे।
फोटो परिचय बैठक करते एआरटीओ व अन्य

Post a Comment

Previous Post Next Post