राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनेगा सरदार पटेल का अवतरण दिवस


 माधौगढ.(जालौन) । अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में सरदार बल्ल्भ भाई पटेल का जन्मोत्सव प्रदेश व देश में बड़े धूम धाम के साथ मनाया जायगा। पटेल सहाब ने अपनी कृति सें देश व प्रदेश में विकास का जो माहौल बनाया था, हम सभी उनके विकास के ऋणी है, यह बात अपने आवास स्थित  रबा क़र डी पी एन  कॉलेज में एम एल सी डॉ आर पी  सिंह  निरंजन ने पत्रकारों सें कहीं । उन्होंने कहा पटेल जी हमारे देश के उप प्रधानमंत्री व गृहमंत्री रहे, 

जिन्होंने भारत को एकीकृत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, उनके दृढ संकल्प नेतृत्व और देश को एक जुट करने के कारण ही उन्हें लौहपुरुष की उपाधि मिली, उन्होंने आजादी के बाद बिखरी पांच सौ रियासतों को एकीकृत किया अंत में पत्रकारों और समाजसेवियों को एमएल एस सी ने सम्मानित किया इस मौक़े पर संजीव निरंजन, बी पी सिंह, अनिल कुमार सिंह, मिस्टेर सिंह, सहित दर्जनों लोगों की मौजूदगी रही।
फोटो परिचय-पत्रकारों से वार्ता करते एमएलसी प्रतिनिधि आरपी निरंजन

Post a Comment

Previous Post Next Post