सेठ बीरेन्द्र कुमार पब्लिक स्कूल में मनाया गया रामोत्सव

(विवेक मिश्रा)
जालौन। त्रेता युग में दीपावली के भगवान राम 14 वर्ष बनवास में व्यतीत कर अयोध्या वापस आये तो अयोध्यावासियों ने प्रशन्नतापूर्वक स्वागत किया, यही दृश्य आज विद्यालय में देखने को मिला जिसमें भगवान राम, लक्ष्मण, सीता, हनुमान के रूप में सजे बच्चों ने अयोध्या के रूप में सजे विद्यालय में प्रवेश किया तो व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने माला पहनाकर उनका स्वागत किया एवं अयोध्यावासियों के रूप में सजे बच्चों ने पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया तथा अन्य छात्र-छात्राओं ने राम आयेंगे गीत पर नृत्य कर अपनी प्रसन्नता व्यक्त की।

व्यापार मंडल से श्याम जी गुप्ता, अनिल गुप्ता, दीपूलाला पुरवार, कौशल किशोर, पुष्पेन्द्र यादव, मनीष धूसर एवं सुधांशु गुप्ता सहित सभी पदाधिकारी कार्यक्रम में सम्मिलित हुए ।इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष डॉ.नितिन मित्तल ने व्यापार मंडल के पदाधिकारियों को अंग-वस्त्र भेट किये, अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा कि अपने विद्यालय में शिक्षा के साथ संस्कार देने का संकल्प लिया। बच्चे देखकर ज्यादा सीखाते है, इसी परिपेक्ष्य में इस तरह के कार्यक्रम आयोजि किये जाते हैं। अन्त में सभी बच्चों एवं स्टाफ एवं अतिथियों को दीपावली की शुभकामनाएं दीं।कार्यक्रम संयोजक श्रद्धा अवस्थी, शगुफ्ता सिद्दीकी,सीता सेंगर,सोहनी मोनिका नेहा रोहिणी सहित समस्त स्टाफ के अथक प्रयास से कार्यक्रम सफल रहा । कार्यक्रम का संचालन जितेन्द्र सिंह ने किया ।
फोटो परिचय- राम दरबार का चित्रण करते बच्चे

Post a Comment

Previous Post Next Post