0पुराने बकायदाओं उपभोक्ताओं को बिल जमा करने के लिए प्रेरित किया
कालपी (जालौन)। पावर कॉरपोरेशन के निर्देश के अनुरूप को उपखंड अधिकारी धर्मेंद्र सिंह सचान की अगुवाई में लंबे अरसे से बकाया चल रहे उपभोक्ताओ तथा चिन्हित उपभोक्ताओं के कनेक्शन की चेकिंग अभियान चलाया गया।
एस डी ओ ने बताया कि दिसंबर 2024 तक अपने विद्युत बिलों की धनराशि को जमा न करने वाले तथा विभाग में संपर्क से संपर्क न करने वाले 1600 उपभोक्ताओं को चिन्हित किया गया है। बकायदारो उपभोक्ताओं से संपर्क करने के लिए विभागीय अभियंताओं तथा कर्मचारियों के द्वारा घर-घर में दस्तक देकर बताया की धनराशि को जमा कराने के लिए प्रेरित किया गया है। अवर अभियंता जितेंद्र कुमार, टी जी टू अभिषेक धीर, दिलीप कुमार, रिंकू पोरवाल आदि कर्मचारियों की टीमों के द्वारा नगर के मोहल्ला राम चबूतरा, सदर बाजार, अदल सराय, रावगंज, गणेशगंज, रामगंज, आदि स्थानों में बकायदार उपभोक्ताओं से संपर्क करके बकाए की धनराशि को जमा करने के लिए जागरूक किया। इसी तारतम्भ में करीब 1100 ऐसे उपभोक्ताओं को चिन्हित करके उनके घरों में चेकिंग की जा रही है। जिनके कनेक्शन में पहले बहुत अधिक यूनिट बिजली खपत होती थी लेकिन अब बहुत ही कम बिजली खपत हो रही है।
फोटो परिचय- विद्युत चौकिंग अभियान चलाते अधिकारी
Post a Comment