कान्हा गौशाला कदौरा पहुंचकर गोवर्धन पूजा की उपजिला अधिकारी ने


कदौरा (जालौन)। आज  तहसील कालपी के नगर पंचायत कदौरा स्थित कान्हा गोशाला में गोवर्धन पूजा बड़े ही हर्षाेल्लास एवं श्रद्धा के साथ संपन्न हुई। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी मनोज कुमार ने स्वयं उपस्थित होकर विधिवत रूप से गोवर्धन पूजा अर्चना की और नगर सहित समस्त क्षेत्रवासियों की खुशहाली, समृद्धि व मंगलमय जीवन के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।

एसडीएम मनोज कुमार ने पूजा स्थल पर गौमाताओं को चारा खिलाया, जल अर्पित किया तथा उपस्थित नागरिकों को गोसेवा का महत्व समझाते हुए कहा कि “गोवर्धन पूजा केवल एक धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि यह प्रकृति संरक्षण, पशुसेवा और लोकमंगल का प्रतीक पर्व है।” उन्होंने कहा कि जिस प्रकार भगवान श्रीकृष्ण ने गोवर्धन पर्वत उठाकर प्रजा की रक्षा की थी, उसी प्रकार हमें भी अपने परिवेश और जीव-जंतुओं की रक्षा का संकल्प लेना चाहिए।
इस दौरान एसडीएम मनोज कुमार ने मोनिया व्रत रखने वाली व्रतियों से भी स्नेहिल भेंट की, उनका हालचाल जाना और उनके व्रत की सफलता की कामना की। महिलाओं ने भी एसडीएम का स्वागत किया और गोवर्धन पूजा से जुड़े परंपरागत रीति-रिवाजों का पालन किया।
पूजा के दौरान नगर पंचायत के अधिकारी-कर्मचारी, स्थानीय गणमान्य नागरिक, गोशाला समिति के पदाधिकारी एवं श्रद्धालु बड़ी संख्या में मौजूद रहे। पूरे कार्यक्रम के दौरान वातावरण भक्ति, उत्साह और सौहार्द से ओतप्रोत रहा।
फोटो परिचय- कदौरा गौशाला में गाय की पूजा करते एसडीएम 

Post a Comment

Previous Post Next Post