एएसपी के नेतृत्व में पुलिस जवानों ने रात में फुटमार्च किया


कालपी(जालौन)। अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार के नेतृत्व में नगर  में पुलिस  जवानों ने धर्म स्थलो के आसपास,सार्वजनिक स्थानों तथा सड़कों में फुट मार्च के।इस दौरान एएसपी ने मातहतों को सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के निर्देश दिये। 

  बीती  शाम अपर पुलिस अधीक्षक  की अगवाई में क्षेत्राधिकारी अवधेश कुमार सिंह, कार्यवाहक कोतवाल/ वरिष्ठ उपनिरीक्षक उदय प्रताप सिंह,टरनंनगंज चौकी इंचार्ज सुरेश चंद्र, रामगंज चौकी इंचार्ज विशाल भड़ाना, महमूदपुरा चौकी इंचार्ज जितेंद्र सिंह चंदेल पुलिस जवानों ने कालपी नगर के हाइवे चौराहे, फुल पावर चौराहा ,बाईपास, हाईवे सर्विस लेन, टरनंनगंज बाजार , सर्राफा मार्केट के अलावा महत्वपूर्ण स्थलों के आसपास  घूम घूम कर पैदल मार्च किया। जगह-जगह अपर पुलिस अधीक्षक ने जनता से संवाद स्थापित कर जानकारियां ली। फुट मार्च के दौरान रास्ते में संदिग्ध लोगों से पुलिस टीम के द्वारा पूछताछ की गई। इस मौके पर बिपलेद्र कुमार, आशीष कुमार, सुनील कुमार के अलावा सिपाही शामिल रहे। कालपी नगर में पुलिस जवानों के पैदल मार्च करने से नागरिकों में सुरक्षा का अहसास हुआ।
फोटो परिचय- पैदल मार्च करते जवानों के साथ एएसपी तथा सीओ

Post a Comment

Previous Post Next Post