होटल कर्मचारी की शराब के नशे में गार्ड की बन्दूक से चली गोली से हुई संदिग्ध मौत


 (स्नेह लता रायपुरिया) 
उरई(जालौन)। दिनांक 30 अक्टूबर 2025 को देवेंद्र सिंह पुत्र गुरु दयाल सिंह आर्शीवाद होटल मालिक कोंच ने कोतवाली कोंच पर सूचना दी कि उनके यहॉ कार्य करने वाले कर्मचारी ने नशे की हालत में स्वयं को गोली मार ली है। उक्त सूचना पर कोतवाली कोंच पुलिस मौके पर पहुंचकर घटनास्थल को सुरक्षित किया गया तथा जांच की गयी तो संज्ञान में आया कि मृतक महेश कुमार पुत्र बाबूलाल उम्र लगभग 40 वर्ष निवासी भांडेर मध्य प्रदेश का है यह आर्शीवाद होटल कोंच पर दिनांक 24 अक्टूबर 2025 से कार्य कर रहा था । 

दिनांक 30 अक्टूबर 2025 को होटल में नियुक्त गार्ड संदीप कुमार के साथ उसके कमरे बैठकर शराब पी रहा था, नशे की हालत में संदीप कुमार के पास रखी 12 बोर रिपीटर बंदूक उठाकर खुद को गोली मार ली। फील्ड यूनिट द्वारा साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की गयी। घटनास्थल में मौजूद लोगों व सी0सी0टी0वी0 फुटेज का अवलोकन किया जा रहा है । शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा की कार्यवाही पूर्णकर शव को पोस्टमार्टम हेतु  भिजवाया गया, जो भी तथ्य प्रकाश में आते है उसके आधार पर विधिक कार्यवाही की जायेगी। उपरोक्त सम्बंध में क्षेत्राधिकारी कोंच द्वारा पत्रकारों को बाइट देते हुए जानकारी दी गई।
उपरोक्त घटना के बारे में विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी में आत्महत्या की घटना पूरी तरह से संदिग्ध मानी जा रही है। क्योंकि घटना की सूचना साथ पी रहे गार्ड द्वारा न देकर होटल मालिक द्वारा दी जा रही है। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि उपरोक्त घटना बीती रात की है।सीओ कोंच द्वारा घटना दिन की बताई जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post