-कुल छह शिकायतें दर्ज, मौक़े पर दो का निस्तारण
रामपुरा(जालौन)। शनिवार को तहसील माधौगढ. क्षेत्र के थाना रामपुरा में उप जिलाधिकारी सयुक्त क्षेत्राधिकारी की उपस्थिति में रामपुरा थाने में समाधान दिवस का आयोजन संपन्न हुआ।
इस दौरान उपजिलाधिकारी राकेश सोनी सयुक्त क्षेत्राधिकारी अम्बुज कुमार द्वारा क्षेत्र से आए आमजन की शिकायतें सुनी गईं।मौके पर कुल छः शिकायतें प्राप्त हुई , जिनमें चार शिकायते राजस्व से संबंधित तथा दो शिकायते पुलिस से सम्बंधित रहीं। मौके पर क्षेत्राधिकारी अम्बुज कुमार द्वारा तत्परता दिखाते हुए पुलिस सें सम्बंधित दोनों शिकायतों का निस्तारण तत्काल करा दिया। उपजिलाधिकारी राकेश सोनी ने राजस्व विभाग सें संबंधित कर्मचारियों को शेष शिकायतों का शीघ्र और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिए। समाधान दिवस में कानून-व्यवस्था, भूमि विवाद व राजस्व मामलों से जुड़ी शिकायतें प्रमुख रूप से सामने आईं। इस मौके पर उपजिलाधिकारी राकेश सोनी, क्षेत्राधिकारी अम्बुज कुमार, नायाव तहसीलदार बैभव गुप्ता, थाना प्रभारी निरीक्षक रजत कुमार सिंह, बरिष्ठ उपनिरीक्षक सुभाष चंद्र, क़ानूनगो अशोक कुमार उपनिरीक्षक शिव श्याम पाण्डेय, उपनिरीक्षक रामकिशोर सिंह, लेखपाल शशांक सोनी, लेखपाल गौरब सिंह, लेखपाल आशुतोष, लेखपाल भुवनेश , लेखपाल योगेंद्र, लेखपाल सीमा, आदि कर्मचारी मौजूद रहे।
फोटो परिचय- थाना दिवस में शिकायतें सुनते अधिकारी
फोटो परिचय- थाना दिवस में शिकायतें सुनते अधिकारी
Post a Comment