( विवेक मिश्रा)
जालौन। शासन की मंशा के अनुरूप हर पीड़ित को न्याय दिलाए जाने और अपराध करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी यह बात नव आगंतुक कोतवाल आनंद कुमार सिंह ने पत्रकारों से रूबरू होते हुए कही।
पुलिस अधीक्षक डॉक्टर दुर्गेश द्वारा चलाई गई तबादला एक्सप्रेस में जालौन कोतवाल अजय ब्रह्म तिवारी का स्थानांतरण कालपी कोतवाली कर देने पर उनके स्थान पर झांसी से स्थानांतरण होकर आए आनंद कुमार को जालौन कोतवाली की जिम्मेदारी सौंपी गई,कोतवाली का कार्य भार संभालते ही उन्होंने पत्रकारों से रूबरू होते हुए बताया कि हर पीड़ित को न्याय दिलाना मेरी पहली प्राथमिकता होगी हर फरियादी की शिकायत गंभीरता से सुनकर उसका निस्तारण किया जाएगा बच्चों तथा महिलाओं के साथ होने वाले उत्पीड़न पर शिकायतों को प्राथमिकता के तौर पर लिया जाएगा ,अपराध करने वालों का स्थान सलाखों के अंदर होगा। 2001 बैच के आनंद कुमार जनपद के पहले झांसी, ललितपुर, बांदा ,चित्रकूट ,आदि जिलों में भी अपनी सेवा प्रदान कर चुके हैं।
Post a Comment