(राकेश कुमार)
रामपुरा (जालौन)! विकासखंड रामपुरा क़े अंतर्गत ग्राम टीहर में 2 अक्टूबर महात्मा गांधी जयंती व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती सचिवालय में बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ मनाई गई ग्राम प्रधान प्रदीप कुमार गौरव ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि महात्मा गांधी का जन्म 2 अक्टूबर 1869 गुजरात क़े पोरबंदर नामक में हुआ था इनका पुरा नाम मोहनदास करामचंद्र गांधी था महात्मा गाँधी ज़ी ने अपना पुरा जीवन भारत को आजाद होने में लगा दिया था
इन्होने अंग्रेजो क़े साथ आंदोलन भी छेडे जैसे सबिनय अवज्ञा आंदोलन, असहयोग आंदोलन, भारत छोड़ो आंदोलन, रॉलेट एक्ट अंग्रेजों की नाक में दम कर दिया था और इन्होने हमारे देश को अहिंसा क़े रास्ते पर चलकर अंग्रेजो से आजाद करबाया था इनकी मृत्यु 30 जनवरी 1948 को नई दिल्ली के बिड़ला हाउस में आखरी सांस ली थी तथा प्रदीप कुमार गौरव ने लाल बहादुर शास्त्री ज़ी का भी 2 2 अक्टूबर 1904 को मुग़ सराय उत्तर प्रदेश में हुआ था लाल बहादुर शास्त्री भारत के दूसरे प्रधानमन्त्री थे। वह 9 जून 1964 से 11 जनवरी 1966 को अपनी मृत्यु तक लगभग अठारह महीने भारत के प्रधानमन्त्री रहे।
इस प्रमुख पद पर उनका कार्यकाल अद्वितीय रहा। शास्त्री जी ने काशी विद्यापीठ से शास्त्री की उपाधि प्राप्त की। भारत की स्वतन्त्रता के पश्चात शास्त्रीजी को उत्तर प्रदेश के संसदीय सचिव के रूप में नियुक्त किया गया था। गोविंद बल्लभ पंत के मन्त्रिमण्डल में उन्हें पुलिस एवं परिवहन मन्त्रालय सौंपा गया। परिवहन मन्त्री के कार्यकाल में उन्होंने प्रथम बार महिला संवाहकों (कण्डक्टर्स) की नियुक्ति की थी। पुलिस मंत्री होने के बाद उन्होंने भीड़ को नियन्त्रण में रखने के लिये लाठी की जगह पानी की बौछार का प्रयोग प्रारम्भ कराया। 1951 में, जवाहरलाल नेहरू के नेतृत्व में वह अखिल भारत कांग्रेस कमेटी के महासचिव नियुक्त किये गये। उन्होंने 1952, 1957 व 1962 के चुनावों में कांग्रेस पार्टी को भारी बहुमत से जिताने के लिये बहुत परिश्रम किया। आज जयंती के मौके पर ग्राम प्रधान प्रदीप कुमार गौरव, रोजगार सेवक श्याम सुंदर चदसोलिया,पंचायत सहायक कौशल किशोर नारायणदास ,छोटे दुवे,रिंकू द्विवेदी,नीलूद्विवेदी,पातीराम, अखिलेश आदि सहित कई लोग मौजूद रहे।
Post a Comment