कालपी महाविद्यालय में पांच परीक्षार्थी डिग्री परीक्षओं से रहे अनुपस्थित

(कैफ रजा)
कालपी(जालौन)। बुधवार को बीएड बीईएलएड की सत्र 2024-25 की वार्षिक परीक्षाओं को नकलविहीन तथा शांति पूर्वक निपटाने के कालपी कॉलेज कालपी में आंतरिक उड़ाया दल सक्रिय रहा। वुधवार को प्रथम पाली में कालपी कॉलेज कालपी परीक्षा केंद्र में 05 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। कालपी कॉलेज कालपी परीक्षा केंद्र के केंद्र प्रभारी व प्राचार्य डा. मधु प्रभा त्रिपाठी ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि परीक्षा केंद्र में शांतिपूर्वक एवं नकल विहीन परीक्षाएं संपन्न कराने के लिये गठित आंतरिक उडाका दल की सघन जांच करने के बाद ही परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष में प्रवेश दिया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि वुधवार को प्रथम पाली सुबह 9 से 12 बजे की पाली की परीक्षाएं शुरू हुई जिन में बीएड तथा बीईएलएड के बीएड फाइनल के प्रश्न पत्र 2494 में 103 परीक्षार्थी शामिल रहे जबकि 2 परीक्षार्थी गैर हाजिर रहे। बीएड फाइनल के प्रश्न पत्र 2495 में 15 परीक्षार्थियों के स्थान पर 13 परीक्षार्थी शामिल हुए। दो परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। बीएड फाइनल के प्रश्न पत्र 2496 में 161 विधार्थी शामिल हुये तथा मात्र एक परीक्षार्थी अनुपस्थित रहा।बीएलएड की परीक्षा में 22 परीक्षार्थी शामिल हुए। नकल विहीन परीक्षाएं संपन्न कराने के लिए सभी कक्षाओं में सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था की गई है।  
फोटो परिचय- कालपी कॉलेज कालपी की परीक्षाओ की निगरानी करती शिक्षकायें

Post a Comment

Previous Post Next Post