हर्षाेल्लास और धूमधाम से मनाया गया दीपावली गोवर्धन पूजा पर्व’


रामपुरा (जालौन)। रामपुरा, जगम्मनपुर, ऊमरी, तालघार एवं नदिया पार क्षेत्र में दीपावली और गोवर्धन पूजा का पर्व इस वर्ष शांति और हर्षाेल्लास के साथ धूमधाम से मनाया गया। चारों ओर दीपों की जगमगाहट और उल्लासपूर्ण वातावरण ने पूरे क्षेत्र को रोशन कर दिया। दीपावली के अवसर पर बाजारों में विशेष रौनक देखने को मिली।

 दुकानों पर सुबह से ही भीड़ उमड़ पड़ी, विशेषकर मिठाई की दुकानों पर खरीददारों की लंबी कतारें लगी रहीं। लड्डू, बर्फी, पेड़ा और रसगुल्ले जैसी पारंपरिक मिठाइयों की खूब बिक्री हुई। हालांकि बाजार में मिलावटी खाद्य सामग्री एवं सिंथेटिक खोआ व अखाद्य सामाग्री से बनी सजावटी मिठाइयों का बोलबाला रहा क्योंकि रामपुरा क्षेत्र के खाद्य निरीक्षक अनिल संखवार के अनुसार शासन ने दीपावली के अवसर पर मिलावटी खाद्य पदार्थों की जांच करने एवं मिलावटखोरों के विरुद्ध कार्रवाई करने से सख्त मनाही की थी।
   बाजारों में सजी आतिशबाजी की दुकानों पर भी लोगों की भीड़ नजर आई। शाम ढलते ही आसमान रंग-बिरंगी आतिशबाजियों से जगमगा उठा। छोटे-बड़े सभी लोग दीप जलाकर, घरों को रंगोली और फूलों से सजाकर भगवान श्रीलक्ष्मी-गणेश की आराधना में लीन रहे। गोवर्धन पूजा के दिन ग्रामीण अंचलों में गाय-गोवंश की पूजा और परिक्रमा कर पारंपरिक प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया।इस बार विशेष रूप से यह देखने को मिला कि परंपरा के रूप में खेले जाने वाले जुए की चर्चा क्षेत्र में कहीं नहीं हुई। पुलिस और सामाजिक संगठनों की सक्रियता से यह अनुचित परंपरा लगभग समाप्त होती दिखी, जिससे लोगों ने चैन की सांस ली। त्योहार के दौरान कहीं से भी कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली।
कुल मिलाकर, रामपुरा क्षेत्र सहित आस-पास के गांवों में दीपावली और गोवर्धन पूजा का पर्व पूर्ण शांति, सद्भाव और उत्साह के साथ संपन्न हुआ। लोगों ने दीपों के इस पर्व को एकता, खुशी और सामाजिक सौहार्द के प्रतीक के रूप में मनाया।

Post a Comment

Previous Post Next Post