महिला ने अपर पुलिस अधीक्षक को दिया प्रार्थना पत्र


उरई(जालौन)। माधोगढ़ कोतवाली के ग्राम गोहानी निवासी महिला हेमा शर्मा पत्नी राघवेंद्र शर्मा ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि 10 अक्टूबर की रात तकरीबन 10रू00 बजे वह अपने घर में सो रही थी। तभी बाहर से दरवाजा खटखटाने की आवाज आई तो उसने पूछा जिस पर उन्होंने बताया कि वह उसके रिश्तेदार हैं। 

इसके चलते उसने दरवाजा खोल दिया जिसमें एक महिला और दो अन्य व्यक्तियों ने उसका मुंह बंद करके उसके साथ मारपीट की। जब उसने शोर मचाया तो उसका पति भी जाग गया। उसके साथ भी उन्होंने तमंचा दिखाकर मारपीट की इसके बाद उसने 112 नंबर पर इसकी सूचना दी।  मौके पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ के बाद उनको बैठकर खाने ले आई थाने में उन्होंने अपनी पूरी आप बीती बताइ पिता ने पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि कोतवाली पुलिस इस मामले में कोई भी कार्रवाई नहीं कर रही है। उसने कहा है कि मामले की जांच पड़ताल करवा कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।
फोटो परिचय- प्रार्थना पत्र देने जाती महिला 

Post a Comment

Previous Post Next Post