रुपया व जेवरात लेकर बहू हुई चम्पत


कोंच’(जालौन)। थाना कैलिया क्षेत्र के एक ग्राम निवासी बनारस में रहकर मेहनत मजदूरी करके अपना भरण पोषण करते हैं तभी उनकी बहू बनारस से करीब ढाई लाख रुपया कैश और जेवरात लेकर कहानी रफू चक्कर हो गई है और अभी तक घर नहीं पहुंची जिस पर परिजनों ने पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए कार्यवाही की मांग की है।

            दिन शनिवार को आयोजित सम्पूर्ण थाना दिवस में थाना कैलिया के ग्राम करियावली निवासिनी अंजली पत्नी देवकी नंदन ने एक प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि मेरे पुत्र बनारस में रहकर मेहनत मजदूरी करके अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करते है और उनके साथ मेरी बहू भी रहती है घटना दिनांक 24 अक्टूबर 2025 की है जब मेरी बहू बनारस से ढाई लाख रुपया नगद व जेबरात लेकर कहीं चली गयी और अभी तक घर व अपने मायके ग्राम पड़री भी नहीं पहुंची है उक्त बात मुझे मेरे पुत्र ने फोन से बतायी कि वहू उर्मिला बनारस से चली आयी है और वह अब फोन भी नहीं उठा रही है पीड़ित ने प्रभारी अधिकारी से वैधानिक कार्यवाही किये जाने की मांग की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post