सरकारी नौकरी की तैयारी होगी अब और भी आसान........


-- सेंट्रल लाइब्रेरी में लॉन्च हुई 100 प्रतियोगी परीक्षा की पुस्तकें 
 (स्नेहलता रायपुरिया की रिपोर्ट)
भोपाल(मध्यप्रदेश)। शासकीय मौलाना आज़ाद केंद्रीय पुस्तकालय भोपाल में लोक शिक्षण संचालनालय मध्यप्रदेश द्वारा प्रदत्त आबंटन से क्रय 100 से अधिक पुस्तकों को लॉन्च किया गया!

 इन पुस्तकों में आगामी भर्ती परीक्षा मध्यप्रदेश आरक्षक, सूबेदार, क्लैट, केट, सीडीएस, सीपीसीटी आदि परिक्षाओं से संबंधित पुस्तकें शामिल हैं l इन पुस्तकों को केवल 600 रुपये सालाना सदस्यता से पुस्तकालय में बैठकर अध्ययन करने एवम 14 दिनों के लिए घर ले जाने की सुविधा उपलब्ध होगी ल

 पुस्तक लॉन्च के अवसर पर पुस्तकालय की क्षेत्रीय ग्रंथपाल रत्ना वाधवानी, ग्रंथपाल निशा बातव एवं प्रबंधक रचित मालवीय सहित अन्य स्टाफ सदस्य भी इस अवसर पर मौजूद रहे l

Post a Comment

Previous Post Next Post