-9 प्रस्तुत मामलों में 3 का हुआ मौके पर निस्तारण
कालपी(जालौन)। शनिवार को पुलिस अधीक्षक डॉ दुर्गेश कुमार की मौजूदगी में जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में आयोजित थाना दिवस में 9 मामले प्रस्तुत किये गये।
कोतवाली के सभागार में समाधान दिवस आयोजित किया गया। फरियादी बुरहाना आलमगीर निवासिनी सावित्री देवी ने आरोप लगाते हुए प्रार्थना पत्र दिया कि विपक्षीगण प्रार्थनी की जमीन में जबरन कब्जा कर रहे हैं। फ़हादा शहीद निवासिनी मोहल्ला अदलसराय ने भट्ठीपुरा व राम चबूतरा के खड़ंजे में सड़क के निर्माण की मांग उठाई।
प्रदीप कुमार पांडे निवासी ग्राम सरसेला ने विपक्षियों के द्वारा फर्जी तरीके से खेत बेचने की शिकायत की रमेश ने विपक्षियों के द्वारा प्रार्थी के मकान में जबरदस्ती कब्जा करने की शिकायत की, पंकज कुमार निवासी नियामतपुर ने विपक्षियों के द्वारा जमीन को जोतने में अवरोध करने की शिकायत की। साबिर खान निवासी अदलसराय के द्वारा विपक्षियों के द्वारा दीवाल तोड़कर सामान ले जाने की शिकायत की। गंगा देवी निवासिनी ग्राम रायड ने प्रार्थीनी की फसल को विपक्षियों के द्वारा चराए जाने की शिकायत की। उक्त मामलों को निपटने के लिए जिला अधिकारी के द्वारा मौके पर पुलिस तथा राजस्व विभाग की टीमों को भेजा है।
मामले का निस्तारण करने के लिए राजस्व विभाग तथा पुलिस विभाग की टीम को मौके पर भेजा गया है। इस मौके पर तहसीलदार अभिनव कुमार तिवारी, नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी अवनीश कुमार शुक्ला, कार्यवाहक कोतवाल उदय प्रताप सिंह,सब इंस्पेक्टर जितेंद्र सिंह चंदेल, ओमकार सिंह, पुत्तूलाल,सदर लेखपाल जितेंद्र कुमार , राघवेंद्र निरंजन, विभा आदि की मौजूदगी रही।
फोटो परिचय- समस्याओं को सुनते डीएम, एसपी व अन्य अधिकारी
फोटो परिचय- समस्याओं को सुनते डीएम, एसपी व अन्य अधिकारी
Post a Comment