मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संभावित दौरा 9 अक्टूबर को


0-इंदिरा स्टेडियम में करेंगे जनसभा, कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास
उरई(जालौन)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संभावित आगमन उरई के इंदिरा स्टेडियम में 9 अक्टूबर को दिन में 2 बजे होने की संभावना है । जिसके लिए जिले के सभी विधायक और जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने स्टेडियम का निरीक्षण किया । विदित हो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया जाएगा । कलेक्ट्रेट में पूर्ण हुए रिकॉर्ड रूम, ऐरी रमपुरा में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और जूनियर से हाई स्कूल के भवन का लोकार्पण तथा ,उरई से इटौरा रोड तहसील भवन जैसी अन्य परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे ।

 मुख्यमंत्री दूसरी बार इंदिरा स्टेडियम में में उतरेंगे यही पर उनकी जनसभा होगी जिसके लिए जिलाधिकारी राजेश पाण्डेय एवं पुलिस अधीक्षक डॉक्टर दुर्गेश कुमार के साथ जिले के तीनों विधायक माधौगढ़ से मूलचंद निरंजन,उरई से गौरी शंकर वर्मा और कालपी से विधायक विनोद चतुर्वेदी के अलावा जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम अनुरागी ने तैयारियों को लेकर इंदिरा स्टेडियम पहुंचे जहां मंच के अलावा कार्यकर्ताओं के बैठने की व्यवस्था के इंतजाम को अंतिम रूप देते हुए नजर आ रहे है । सुरक्षा में कोई चूक न हो इसकी जिम्मेदारी पुलिस अधीक्षक निभाते हुए नजर आ रहे है । फिलहाल लोकार्पण और शिलान्यास की सूची प्रशासन द्वारा तैयार होने लगी है । संभवतः 9 अक्टूबर को ही मुख्यमंत्री का कार्यक्रम झांसी में भी है
फोटो परिचय- जन सभास्थल का निरीक्षण करते अधिकारी,विधायक

Post a Comment

Previous Post Next Post