सम्पूर्ण समाधान दिवस में 21 शिकायतें प्राप्त, तीन का मौके पर निस्तारण


0
त्योहारों को देखते हुए डीएम ने दिए विशेष निर्देश
साफ-सफाईबिजलीपानी और स्वास्थ्य सेवाओं रहें दुरुस्त 
माधौगढ (जालौन) तहसील माधौगढ के सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक डा. दुर्गेश कुमार की मौजूदगी में किया गया। शिकायत कर्ता मुकेश सिंह दाबर ने गरीब होने की बात कहते हुए अन्त्योदय राशन कार्ड बनाए जाने की मांग की है। नत्थू हरौली ने चकमार्ग खुलवाए जाने का मुद्दा उठाया राजेन्द्री अटरेहटी ने हिस्से की मांग की है विजय सिंह कुटरा ने प्लाट का मामला दर्ज कराया मुनेश कुमार धर्मपुरा जागीर ने पैमाईश की मांग की ।

 शिवप्रताप डिकौली ने अतिक्रमण हटवाए जाने की बात कही है। वंदना जगम्मनपुर ने जबरन जमीन लिखवाने का विपक्षी पर आरोप जडा देवेन्द्र रूरा सिरसा ने पैमाईश कराने की मांग रखी है। दीक्षा रूरा सिरसा ने अवैध कब्जा का आरोप जडा है। मुलायम रामपुरा ने भूमि पर अवैध कब्जा जडा है। श्री नारायण बाबूपुरा ने गूल विस्मार करने का मुद्दा उठाया अनिल कुमार सामी ने अवैध कब्जा का आरोप जडा राजकुमार रुद्रपुरा ने पत्रावली गुम होने की शिकायत दर्ज कराई है। हरिओम बंगरा ने चकमार्ग और नाली से अवैध कब्जा हटवाने की बात रखी है। मान सिन्ह रूपापुर ने भुगतान करवाए जाने की है। 
सुरेन्द्र पाल निवासी डिकोली अपना विकलांग प्रमाण पत्र की फरयाद लेकर आयाजिस पर जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने बिकलांग फरयादि  क़ी तुरंत डॉक्टर सें जांच क़र जानकारी लीतो उसे जे बी एस बीमारी निकली। जो बिना डॉक्टर की सलाह सें दवा खाने सें हुई है। हलाकि जिलाधिकारी ने विकलांग प्रमाण पत्र वनाने का आदेश तत्काल दिया वही मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने नागरिकों सें बिना डॉक्टर की सलाह सें कोई दबाइ न खाने की सभी लोगों को सलाह दी। कुल मिलाकर इकतीस शिकायतें दर्ज कराई गई डीएम ने सभी अधीनस्थों को स्पष्ट तौर पर निर्देषित किया है कि सभी सभी समस्याओं के समाधान को समयानुसार गुणवत्ता करें किसी भी तरह की लापरवाही न बरतें। इस मौके पर मुख्य विकासाधिकारी केके सिंह डीपीआरओ राम अयोध्या प्रसाद गुप्ताउपजिलाधिकारी राकेश कुमार सोनी तहसीलदार गौरव कुमार बीडीओ अरूण कुमार सिंह रामपुरा बीडीओ गजेंद्र प्रताप सिंह खंड शिक्षा अधिकारी ज्ञान प्रकाश अवस्थी मुक्तेश कुमार गुप्ता पुलिस क्षेत्राधिकारी अम्बुज सिंह प्रभारी निरीक्षक विकेश बाबूू समेत अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे
परिचय परिचय- सम्पूर्ण समाधान दिवस में शिकायतें सुनते डीएम,एसपी

Post a Comment

Previous Post Next Post