सीओ ने मुस्लिम धर्मगुरुओं से भेंटकर दिए आवश्यक दिशा निर्देश

(कैफ रजा)
कालपी(जालौन)। स्थानीय नगर में आगामी 3-4 अक्टूबर को आयोजित होने वाले जश्न -ए- ग़ौसुलवरा कार्यक्रम को दृष्टिगत रखते हुए क्षेत्राधिकारी अवधेश कुमार सिंह में प्रोग्राम स्थल का जायजा लिया तथा आयोजकों से भेंट करके चर्चा करते हुये आवश्यक दिशा निर्देश दिए। 
पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय कालपी में क्षेत्राधिकारी अवधेश कुमार सिंह से मुलाकात करके प्रमुख धर्मगुरु एवं कार्यक्रम के मुख्य आयोजक हाफिज इरशाद अशरफी ने बताया कि ग्यारहवीं शरीफ के अवसर पर परंपरागत तथा शांतिपूर्वक तरीके से 3 व 4 अक्टूबर को कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसमें किसी भी प्रकार से परंपराओं से हटकर कोई कार्यक्रम नहीं किया जाएगा। सीओ अवधेश कुमार सिंह ने अपील की कि कार्यक्रमों में शासन की गाइडलाइन का पालन किया जाए तथा अमन खुशहाली का माहौल रखा जाए। इसी क्रम में तकिया मस्जिद के पेश इमाम हाजी अब्दुल मुजीब अल्लामा ने भरोसा दिया कि हम लोगों ने कार्यक्रम को लेकर तैयारी पूरी कर लीं हैं। इससे पहले क्षेत्राधिकारी ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया। 
फोटो परिचय- सीओ के साथ बैठक करते इस्लामी धर्म गुरु

Post a Comment

Previous Post Next Post