बाढ़ प्रभावित किसानों को डमी चैक व राहत प्रमाण पत्र का वितरण

(राकेश कुमार)
-30 गांवों के 2,165 किसानों को मिला मुआवज़ा
रामपुरा(जालौन)। तहसील माधौगढ़ अंतर्गत विकासखंड रामपुरा के बाढ़ प्रभावित 30 गांवों के 2,165 किसानों को फसल क्षति मुआवजे की धनराशि शासन द्वारा उनके बैंक खातों में भेज दी गई है। शासन के निर्देशानुसार कृषि निवेश अनुदान की यह राशि ई-कुबेर पोर्टल के माध्यम से सीधे लाभार्थियों तक पहुंचाई गई, जिससे पारदर्शिता बनी रहे और किसान बिना किसी मध्यस्थ के राहत राशि प्राप्त कर सकें।

कृषकों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से आयोजित कार्यक्रम में माधौगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक मूलचंद्र सिंह निरंजन, उपजिलाधिकारी माधौगढ़ राकेश कुमार सोनी तथा तहसीलदार गौरव कुमार (प्रथम) ने उन किसानों को राहत प्रमाण पत्र वितरित किए जिनके खातों में धनराशि पहुंच चुकी है। कार्यक्रम के दौरान 12 कृषकों को प्रतीकात्मक रूप से डमी चेक भी प्रदान किए गए। इस पहल का उद्देश्य अन्य किसानों को भी मुआवजे की प्रक्रिया की जानकारी देना और उनमें विश्वास पैदा करना था, ताकि वे समय पर अपनी दावेदारी कर सकें।
इस अवसर पर तहसीलदार वैभव कुमार, खंड विकास अधिकारी गजेंद्र प्रताप सिंह, राजस्व निरीक्षक अशोक कुमार, बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लेखपाल, विधायक प्रतिनिधि महेश प्रताप सिंह सहित भाजपा कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे। 
क्षेत्रीय विधायक मूलचंद्र सिंह निरंजन ने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश सरकार किसानों के हितों के प्रति पूरी तरह संवेदनशील है और उनका नुकसान कम करने के लिए निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने स्पष्ट किया कि बिना भेदभाव के बाढ़ से प्रभावित प्रत्येक पात्र कृषक को नियमानुसार मुआवजा प्रदान किया गया है। कार्यकम संचालन हिमांशु चिरवारिया ने किया।
फोटो परिचय- बाढ़ प्रभावित किसानों को डमी चैक वितरित करते क्षेत्रीय विधायक

Post a Comment

Previous Post Next Post