बाबई में किसानों की लाइन लगवा कर खाद का वितरण कराया एसडीएम ने


( कैफ रजा)
कालपी(जालौन) । जिला अधिकारी के निर्देश पर गुरुवार को ग्रामीण अचलों में कृषकों को उर्वरक की उपलब्धता करने के लिए एस डी एम कालपी मनोज कुमार सिंह ने सहकारी समितियां का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान किसानों से संवाद स्थापित करके उन्होंने सभी जरूरतमंदों को खाद उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। 

गुरुवार की दोपहर को वी पैक्स सहकारी समिति बाबई के परिसर में उप जिलाधिकारी पहुंचे यहां पर किसानों की भारी भीड़ को दृष्टिगत रखते हुए चुर्खी थाना से पुलिस फोर्स को बुलाया गया। एस डी एम की मौजूदगी में पुलिस जवानों ने किसानों को पंक्तिबद्ध करके लाइन लगवाई तथा खाद का वितरण कराया। एसडीएम ने किसानों को समझाते हुए कहा कि सभी जरूरतमंदों को उर्वरक उपलब्ध कराया जाएगा तथा नियमानुसार तरीके से निर्धारित मात्रा में उर्वरक की बोरियां उपलब्ध कराई जाएगी। 
इसी क्रम में उन्होंने कालपी महेवा, छौंक आदि सहकारी समितियों का औचक निरीक्षण किया तथा समितियों के प्रभारी से निरंतर संपर्क बनाए हुए हैं। 
फोटो परिचय- बाबई सोसाइटी में किसानों से संवाद करते एस डी एम।

Post a Comment

Previous Post Next Post