थाना समाधान दिवस में आने वाली शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हो- संजय कुमार

(हिमांशु खरकया) 
उरई(जालौन)। पुलिस अधीक्षक एवं अपर जिला मजिस्ट्रेट जनपद जालौन द्वारा थाना/समाधान दिवस के अवसर पर थाना एट में आए हुए फरियादियों की समस्याओं को गम्भीरता से सुना गया तथा उनकी समस्याओं के गुणवत्तापूर्ण/समयबद्ध निस्तारण हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये ।

 आज थाना ऐट में आयोजित थाना समाधान दिवस में पुलिस अधीक्षक डॉक्टर दुर्गेश कुमार अपर जिलाधिकारी संजय कुमार ने फरियादियों की समस्याएं सुनी  उनके निराकरण के लिए समुचित निर्देश दिए पुलिस अधीक्षक डॉक्टर दुर्गेश कुमार ने कहा कि जो भी समस्याएं आती हैं उनका तत्काल निराकरण किया जाए जिससे पीड़ितों को बार-बार थाने या जिला मुख्यालय उरई तक ना भागना पड़े।
 पुलिस अधीक्षक डॉक्टर दुर्गेश कुमार कहा कि पीड़ितों समस्याओं को त्वरित निस्तारित करें। अपर जिलाधिकारी संजय कुमार ने कहा कि थाना समाधान दिवस में आने वाली राजस्व विभाग से संबंधित शिकायतों का टीम बनाकर निस्तारण कराया जाए जिसमें संबंधित लेखपाल एवं अन्य राजस्व कर्मचारियों के साथ थाने की पुलिस की टीम भेजी जाए जिससे लोगों को तुरंत न्याय मिल सके।
फोटो परिचय-  एट थाने में शिकायतें सुनते एसपी,एडीएम

Post a Comment

Previous Post Next Post