दुर्गा पूजा पंडाल में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

(नारायण तिवारी)
कुठौंद (जालौन)। विकासखंड कुठौंद कस्बा कुठौंद के टावर मुहल्ला में नवरात्रि के पावन पर्व के अवसर पर सोमवार की शाम नव दुर्गा पूजा महोत्सव समिति द्वारा आयोजित दुर्गा पूजा में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। आयोजकों द्वारा भव्य दुर्गा पंडाल को लाइटों, झालर और फूलों से सजाया गया है।माँ दुर्गा के जयकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा। पंडाल में देवी माँ के चतुर्थ  रूप कूष्मांडा देवी की पूजा आरती की गई। 
समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि नवरात्रि जैसे धार्मिक अनुष्ठान समाज में आस्था, एकता और भाईचारे को मजबूत करने का कार्य करते हैं।महिलाओं और बच्चों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया।आरती के उपरांत प्रसाद वितरण किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगीं।कार्यक्रम के दौरान मां दुर्गा के जयकारे भी लगाए गए।पूरे कस्बे में नवरात्रि महोत्सव को लेकर उल्लास और श्रद्धा का विशेष माहौल देखने को मिला।
इस अवसर पर कार्यक्रम में मौजूद समाज सेवक आयुष चतुर्वेदी (विधायक ब्लॉक प्रतिनिधि),ज्ञानू तोमर,एडवोकेट अभिषेक चतुर्वेदी,नंदू मिश्रा,विवेक दुबे,डॉ रजत सिंह चौहान,मनोज यादव,पंकज गुप्ता,राम,आदि सेंकड़ों भक्त  गण पंडाल में उपस्थित रहे।
फोटो परिचय- सजा  दुर्गा पंडाल 

Post a Comment

Previous Post Next Post