-- कोई भी नीति न होने के कारण देश में लोग आत्महत्याऐ कर रहे हैं- कामरेड रमेश सेंगर
(पवन तिवारी)
हमीरपुर! शहीदे आजम भगत सिंह के जन्मदिवस पर जिला हमीरपुर में शहीद पार्क से भाकपा माले के बैनर से हमीरपुर के इतिहास में सबसे लंबा मार्च मुख्य मार्गो से लगभग 7 किलोमीटर लंबा पैदल शहीद ए आजम भगत सिंह बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के सपनों का भारत बनाने को लेकर भाकपामाले जिला हमीरपुर प्रभारी कामरेड लोक भूषण राजपूत एडवोकेट बुंदेलखंड प्रभारी कामरेड रमेश सिंह सेंगर राज कमेटी सदस्य कामरेड राजीव कुशवाहा ऑल इंडिया सेंट्रल कौंसिल ऑफ़ ट्रेड यूनियंस एक्टूराष्ट्रीय राष्ट्रीय पार्षद भाकपा माले नेता कामरेड राम सिंह चौधरी के नेतृत्व मेंआजादी अधिकार मार्च निकाला गया!
मार्च में भगत सिंह अंबेडकर के रास्ते लोकतंत्र और संविधान के वास्ते शहीद ए आजम भगत सिंह अमर रहे अमर रहे फासीवाद मुर्दाबाद बुलडोजर राज नहीं चलेगा नहीं चलेगा देश पर हमला नहीं चलेगा नहीं चलेगा देश बेचना बंद करो बंद करो देश तोड़ना बंद करो बंद करो देश में निजीकरण नहीं चलेगा नहीं चलेगा नफरत फैलाना बंद करो बंद करो हिंदू मुस्लिम सिख इसाई आपस में सब भाई-भाई देश की रक्षा कौन करेगा हम करेंगे हम करेंगे जैसे गगन बेधी नारे लगाता हुआ मार्च मुख्य मार्गो से होता हुआ बाबा साहब भीमराव अंबेडकर पार्क पर पहुंचकर सभा में तब्दील हो गया सभा का संचालन एक्टूराष्ट्रीय राष्ट्रीय पार्षद कामरेड राम सिंह चौधरी ने किया अध्यक्षता कॉमरेड़बीर सिंह राजपूत ने की सभा को संबोधित करते हुए बुंदेलखंड प्रभारी काम रेड रमेश सिंह सेंगर ने कहा आज शहीद ए आजम भगत सिंह का जन्म दिवस को हम आजादी अधिकार मार्च के रुप में मना रहे हैं आजादी का मतलब भगत सिंह और बाबा साहब भीमराव अंबेडकर कि रास्ते संविधान और लोकतंत्र के वास्ते पार्टी ने पूरे देश में बोट चोरी के खिलाफ बड़ी यात्राएं शुरू की है बोट चोरी का मतलब देश के अंदर रहने वाले नागरिकों की हर अधिकार और आजादी पर हमला है इसलिए आज इस देश को बचाने लोकतंत्र और संविधान बचाने का प्रश्न प्रमुख होउठा है महंगाई बेरोजगारी भ्रष्टाचार चरम पर है मजदूर किसान नौजवान बड़ी तादाद में इस देश में कोई भी नीति न होने के कारण आत्महत्याऐ कर रहे हैं बुलडोजर और फर्जी एनकाउंटर ने देश में तबाही और बर्बादी लाती है देश में दमन अत्याचार तानाशाही की निजाम ने मोदी योगी सरकार फासीवाद की पर्याय बन चुकी है इसलिए चौतारफा दमन के खिलाफ शहीदे आजम भगत सिंह के रास्ते को उनके विचारों को अख्तिरयार करना होगा सभा को जिला हमीरपुर भाकपा माले जिला प्रभारी कामरेड लोक भूषण राजपूत ने संबोधित करते हुए कहा कि देश में 100 करोड़ से अधिक संपत्ति पर कब्जा करने वालों की संपत्ति को सरकार सरकारी घोषित कर गरीब मजदूरों में बांटने की मुहिम को चलना चाहिए दूसरी तरफ किसान मजदूर की समस्याओं पर सरकार कोई ध्यान नहीं दे रही है इसलिए सरकार को जवाब दे होना चाहिए सभा को बांदा के पार्टी प्रभारी कामरेड रामप्रवेश यादव ने राज कमेटी सदस्य कामरेड राजीव कुशवाहा संचालन कर रहे कामरेड राम सिंह चौधरी संयुक्त रूप से संबोधित करते हुए कहा कि देश में संविधान और लोकतंत्र पर खतरा है इसलिए भगत सिंह के विचार और बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के सपनों का भारत निर्माण का संकल्प लेना जरूरी है सभा में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे कामरेड डालचंद मास्टर हुकुम सिंह झलोखर लखन सिंह हसन अली रुद्र प्रताप सिंह एडवोकेट प्रियंका एडवोकेट नंदिनी एडवोकेट आरती एडवोकेट उत्कर्ष एडवोकेट कबीर आदि सैकड़ो कामरेड उपस्थित रहे विजय सिंह इसके बाद महामहिम राष्ट्रपति भारत सरकार एवं मुख्यमंत्री महोदय उत्तर प्रदेश सरकार को संबोधित एक ज्ञापन भेजा गया
Post a Comment