लोडर की टक्कर से घायक युवकों में इलाज के दौरान एक की मौत

(राकेश प्रजापति)
जालौन। लोडर में टक्कर लगने से घायल हुए दो युवकों में एक युवक की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। मृतक के चाचा ने कोतवाली में आरोपी लोडर व उसके चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की।  
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला मुरलीमनोहर निवासी शमशाद अली ने पुलिस को बताया कि सोमवार को उनका भतीजा साजिद अपने मित्र रियाज के साथ बाइक से उरई गया था। दोपहर में वहां से वापस लौटते समय सातमील के पास उल्टी दिशा से आ रहे लोडर के चालक ने अनियंत्रित होकर भतीजे की बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में उनका भतीजा और उसका मित्र गंभीर रूप से घायल हो गए। एंबुलेंस से उन्हें मेडिकल कॉलेज उरई में भर्ती कराया गया। दोनों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें उच्च संस्थान रेफर किया गया। जहां इलाज के दौरान साजिद की मृत्यु हो गई और रियाज का मेडिकल कॉलेज झांसी में इलाज चल रहा है। मृतक के चाचा की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी लोडर व उसके चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post