(राकेश कुमार)
रामपुरा(जालौन)।रामपुरा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को दिनदहाड़े हुई टप्पेबाजी की घटना से सनसनी फैल गई। प्राप्त विवरण के अनुसार ग्राम मानपुरा निवासी रामचंद्र (55) पुत्र गोरेलाल इंडियन बैंक शाखा रामपुरा में ₹49,000 जमा करने आए थे। रामचंद्र ने बताया कि बैंक में मोबाइल नंबर लिंक न होने के कारण राशि जमा नहीं हो सकी और वह सोमवार को पुनः आने की कहकर पैसे लेकर साइकिल से घर लौट रहे थे।
रामपुरा थाना परिसर के सामने साइकिल पंचर हो जाने पर वह थाना गेट के सामने मिस्त्री की दुकान पर उसे ठीक करा रहे थे। इसी दौरान दो अज्ञात बाइक सवार वहां पहुंचे और साइकिल के हैंडल पर टंगे झोले से रुपए निकालकर फरार हो गए।
पीड़ित के मुताबिक झोले में ₹49,000 थे जिनमें से ₹9,000 ही बच सके, जबकि बदमाश ₹40,000 लेकर चंपत हो गए। दिनदहाड़े थाना के सामने हुई इस वारदात से क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। वहीं कुछ लोग इस वारदात पर संदेह व्यक्त कर रहे हैं। वहीं घटना से संबंधित एक धुंधला फोटो भी सामने आया है जिस पर विश्वास कर पाना कितना सही होगा यह जांच का विषय है।
रामपुरा थाना प्रभारी निरीक्षक रजत कुमार सिंह ने बताया कि टप्पेबाजों को पकड़ने के लिए थाने के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। उन्होंने कहा कि घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
Post a Comment