रामपुरा(जालौन)। वरिष्ठ शिक्षक देवेंद्र कुमार की अध्यक्षता मे आहुत की गयी जिसमे रामऔतार सिंह गौतम जिलाध्यक्ष कार्यकारिणी गठन हेतु कार्यकारिणी घोषित करके सभी ब्लॉक इकाई टीम का सर्वसम्मति से गठन की घोषणा की।
एससी-एसटी टीचर्स वेलफेयर एसोसिएशन ब्लॉक इकाई रामपुरा का संरक्षक मंगल सिंह, सुरेश चंद्र तखेले को जबकि वीरेंद्र बाबू त्यागी को ब्लॉक अध्यक्ष, दीपू आर्या वरिष्ठ ब्लॉक उपाध्यक्ष, विनयकुमार,जीवक कुटेशन ब्लॉक कोषाध्यक्ष, मानसिंह दोहरेहेमंत कुमार ब्लॉक प्रवक्ता, सत्यप्रकाश माहेश्वरी ब्लॉक मीडिया प्रभारी एससी एसटी टीचर्स वेलफेयर एसोसिएशन ब्लॉक इकाई रामपुरा बनाए गए हैं। इस अवसर पर दादा राम अवतार गौतम, सुरेश चंद्र तखेले ,देवेंद्र कुमार , मंगल सिंह, जीवक कुटेशन, डा. अवधेश कुमार, वीरेंद्र त्यागी शशिकांत प्रभाकर,अनंतराम, विनय कुमार ,मानसिंह दोहरे, ब्रह्मदत्त, दीपू आर्य हेमंत कुमार जितेंद्र कुमार, शीतेश कुमारी ,संजीव कुमार, इत्यादि शिक्षक एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
फोटो परिचय- एसोसिएशन के नवनियुक्ति पदाधिकारी
फोटो नंबर- 9
Post a Comment