माधौगढ़(जालौन) कुरसेड़ा गांव ने आग का तांडव देखने को मिला है,आग लगने से तीन घर उजड़ गए है,आग की लपटों को देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया है,आग को देख ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया है,
आग लगने से घर में रखा गृहस्थी समान जलकर राख हो गया,जिसमे चार साइकिल और भूसा गेहूं जलकर राख हो गए,नूर मोहम्मद,जान मोहम्मद पुत्र अलीबक्स,अलीबक्स पुत्र फूंदी निवासी कुरसेड़ा के घरों में आग लग गई,तीनों घरों में रखा सामान जल गया है।
Post a Comment