शॉर्ट सर्किट से मिठाई व कन्फैशनरी की दुकान में लगी आग


जालौन। शॉर्ट सर्किट से मिठाई व कन्फैशनरी की दुकान में आग लगने से दुकानदार को करीब दो लाख रुपये का नुकसान हुआ। मौके पर पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाया। वहीं, सूचना मिलने पर एसडीएम व राजस्व विभाग की टीम ने नुकसान का जायजा लिया। 

नगर के देवनगर चौराहे पर गायर निवासी राजाबाबू की मिठाई व कन्फैक्शनरी की दुकान है। सोमवार की दोपहर लगभग डेढ़ बजे अचानक बिजली के तारों में शॉर्ट सर्किट होने से निकली चिंगारी के चलते उनकी दुकान में आग लग गई। टट्टर की दुकान में आग तेजी से फैली और पूरी दुकान को अपनी चपेट में ले लिया। देखते ही देखते में दुकान में लगे टट्टर के साथ ही फ्रीजर, इंवर्टर समेत दुकान में रखा सामान जलने लगा। आग लगने की जानकारी तुरंत दमकल को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने पानी का छिड़काव कर आग पर काबू पाया। दुकान में दो गैस सिलिंडर भी रखे रहे थे। गनीमत रही कि दुकानदार ने सिलिंडरों को बाहर निकाल लिया नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। नगर के मुख्य देवनगर चौराहे पर स्थित दुकान में आग लगने से कोई हताहत नहीं हुआ। हालांकि दुकानदार के अनुसार आग लगने से उसका लगभग दो लाख रुपये का सामान जलकर खराब हो गया है। आग लगने की जानकारी होने पर एसडीएम विनय मौर्य व लेखपाल वैभव त्रिपाठी भी मौके पर पहुंचे और आग से हुए नुकसान का जायजा लिया।
फोटो परिचय-दुकान में आग को बुझाते लोग 

Post a Comment

Previous Post Next Post