गौशाला के कमीशन को लेकर प्रधान व सचिव में तू-तू मैं-मैं,वीडियो हुआ वायरल

 




रामपुरा(जालौन)।  विकास खण्ड रामपुरा के अंतर्गत ग्राम पंचायत मानपुरा में गौशाला की चौक काटने को लेकर प्रधान व सचिव में कमीशन को लेकर बहस हो गई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वारयल हो गया।

विकास खण्ड रामपुरा की ग्राम पंचायत मानपुरा में सचिव के पद पर तैनात सचिव केशवकान्त त्रिपाठी का गौशाला की चौक काटने व कमीशन को लेकर ग्राम प्रधान इंद्रजीत सिंह से बहस हो गई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में सचिव गौशाला की चौक काटने से पहले ग्राम प्रधान से अपना कमीशन देने की बात कर रहा हैं। जिसको लेकर ग्राम प्रधान सचिव से पहले गौशाला के भुगतान की चौक काटने को लेकर दवाब दे रहा हैं। पूरा मामला विकास खण्ड कार्यालय रामपुरा का हैं। सचिव व प्रधान के कमीशन की जुगलबंदी को किसी व्यक्ति के द्वारा मोबाइल में वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया हैं। जिसके बाद सचिव व प्रधान कुछ भी कहने से कतरा रहे हैं।



इनसेट- 

सचिव केशवकांत त्रिपाठी पर पहले भी लग चुके आरोप

सचिव केशवकांत त्रिपाठी पूर्व में भी ग्राम पंचायत जाजेपुरा में मनरेगा फंड के दुरुपयोग के मामले में जांच के दायरे में आ चुके हैं। एक बार फिर उनके ऊपर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगना उनके कार्य व्यवहार पर गहरी चिंता उत्पन्न करता है।

ग्राम पंचायत की ग्रामीणों में भी सचिव के व्यवहार से काफी  आक्रोश नजर आया है सभी संबंधित पक्षों की कॉल डिटेल, बैंकिंग लेनदेन और स्थल सत्यापन  कराने की मांग की गई है।

 इनसेट-

शासन औरप्रशासन की छवि को गहरा आघात

योगी सरकार की ष्जीरो टॉलरेंस फॉर करप्शनष् नीति की पृष्ठभूमि में यह मामला शासन की छवि को गहरा आघात पहुँचा रहा है। यदि समय रहते प्रभावी कार्रवाई नहीं की गई, तो इससे न केवल पंचायत व्यवस्था की साख प्रभावित होगी, बल्कि जनकल्याण योजनाओं पर भी जनता का भरोसा टूट सकता है।इस वीडियो के सार्वजनिक होने के बाद उच्चाधिकारियों की सक्रियता की संभावना जताई जा रही हैं।

फोटो परिचय- ब्लाक कार्यालय रामपुरा

फोटो नम्बर-5

Post a Comment

Previous Post Next Post